Hisar: तेजधार हथियार से वार कर युवक की हत्या, दोस्त को फोन कर बुलाया तो मिला खून से लथपथ 


संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 11 Jun 2022 12:24 PM IST

ख़बर सुनें

हिसार में शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने सातरोड गांव के रहने वाले 25 वर्षीय दीपू पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जख्मी हालत में देर रात उसे सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चलने पर मृतक के परिजन रात को ही सामान्य अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार सातरोड गांव के रहने वाले युवक राहुल ने बताया कि देर रात को पड़ोस में रहने वाले दीपू का फोन आया। उसने कहा कि वह मछली मार्केट के पास एक अंडे की रेहड़ी के पास मिलेगा। राहुल का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर मछली मार्केट में पहुंचा लेकिन, वहां पर दीपू कहीं दिखाई नहीं दिया। उसकी तलाश करने लगा तो कुछ ही दूरी पर एक दाल मिल के पास वह लहूलुहान हालत में मिला। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए हुए थे। घायल हालत में उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हमला किसने किया इस बारे में कुछ पता नहीं। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विस्तार

हिसार में शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने सातरोड गांव के रहने वाले 25 वर्षीय दीपू पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। जख्मी हालत में देर रात उसे सामान्य अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चलने पर मृतक के परिजन रात को ही सामान्य अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमला करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

जानकारी के अनुसार सातरोड गांव के रहने वाले युवक राहुल ने बताया कि देर रात को पड़ोस में रहने वाले दीपू का फोन आया। उसने कहा कि वह मछली मार्केट के पास एक अंडे की रेहड़ी के पास मिलेगा। राहुल का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर मछली मार्केट में पहुंचा लेकिन, वहां पर दीपू कहीं दिखाई नहीं दिया। उसकी तलाश करने लगा तो कुछ ही दूरी पर एक दाल मिल के पास वह लहूलुहान हालत में मिला। उसके शरीर पर तेजधार हथियार से वार किए हुए थे। घायल हालत में उसे सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हमला किसने किया इस बारे में कुछ पता नहीं। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

.


What do you think?

Haryana Rajya Sabha Election: कुलदीप बिश्नोई पर होगी कार्रवाई, माकन की हार के बाद कहा था-फन कुचलने का हुनर आता है मुझे

16 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रागननंदा ने अजेय रहते हुए जीता नॉर्वे शतरंज ओपन का खिताब, आनंद तीसरे स्थान पर रहे