{“_id”:”676baaaebf5a58fee80d7abb”,”slug”:”jeweller-sunil-had-fired-bullet-under-influence-of-alcohol-to-spread-terror-hisar-police-registered-case-2024-12-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar:दहशत फैलाने के लिए शराब के नशे में ज्वेलर्स सुनील ने चलाई थी गोली, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिसार पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
हिसार के सेक्टर 14 स्थित गोबिंद पैलेसे के बाहर कार में सवार ज्वेलर्स सुनील वर्मा ने दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई थी। शहर थाना पुलिस को घटनास्थल पर रिवाल्वर और पांच कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने पंजाब की रहने वाली हुस्तप्रीत कौर की शिकायत पर सुनील वर्मा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी गई शिकायत में पंजाब की रहने वाली हुस्तप्रीत कौर ने बताय कि वह पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में बीकॉम तृतीय वर्ष में पढ़ती है। मेरी दोस्ती हिसार में सैलून चलाने वाली रीतू के साथ हुई। उसके बाद आपस में दोनों की बातचीत होने लगी। रीतू अपने पति के साथ सेक्टर 14 में रहती है। उसके घर आना जाना हो गया। एक माह पहले रीतू ने एक बेटी को जन्म दिया। उसके बाद उसकी सहायत के लिए शहर आ गई।
इस दौरान सोना-चांदी के जेवरात खरीदने के लिए सुनील वर्मा के पास उसकी ज्वेलर्स की दुकान पर आना जाना था। कुछ दिन पहले रीतू ने अपनी बेटी के लिए चांदी के जेवरात भी खरीदे थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे पारिजात चौक पर थी। इस दौरान सुनील गाड़ी लेकर आया। उसने गाड़ी में बैठाया और फिर शराब पी। उसके बाद सेक्टर 14 में गोबिंद पैलेसे के बाहर आए। इस दौरान रीतू और उसका धर्म भाई वहां पर पहुंचा।
उनको देखकर शराब के नशे में दहशत फैलाने के लिए सुनील ने रिवाल्वर से फायर कर दिया। गोली चलने की सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुनील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
शराब ठेके बाहर फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
मंगलवार देर शाम करीब सात बजे ऑटो मार्केट में एक शराब ठेके बाहर फायरिंग करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात चार युवकों पर केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सिसाय गांव के राजेश ने ऑटो मार्केट में शराब का ठेका लिया हुआ है। सात बजे के करीब एक बाइक पर चार युवक सवार होकर आए। एक युवक ने हाथ में लिए हुई पिस्तौल से ठेके के बाहर फायरिंग की। इतना ही नहीं एक युवक ने ठेके पर पथराव भी किया। बाद में चारों युवक मौके से फरार हो गए।
[ad_2]
Hisar:दहशत फैलाने के लिए शराब के नशे में ज्वेलर्स सुनील ने चलाई थी गोली, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज