कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए उन्हीं के दोस्त सचिन को हत्यारोपी बताया है। हत्या के पीछे रुपये के लेनदेन की बात कही है, लेकिन पुलिस की यह थ्योरी किसी के गले नहीं उतर रही है।
हालांकि, जिस दोस्त पर हत्या का आरोप लगा है, उसके खुद के हालात अच्छे नहीं थे और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाकर गुजारा करता था। कांग्रेस कार्यकर्ता होने के चलते हिमानी की शहर के करोड़पति लोगों से अच्छी जान-पहचान थी। कहीं, ऐसा तो नहीं कि सचिन को इस घटना में केवल मोहरे के रूप में प्रयोग किया गया हो। कुछ इसी तरह की बात हिमानी के परिजन कह रहे हैं।
Trending Videos
2 of 13
हिमानी के शव का पोस्टमार्टम के बाद विलाप करतीं सविता की मां
– फोटो : अमर उजाला
‘सचिन की कोई हैसियत नहीं है…’
हिमानी की मां सविता ने बताया कि पुलिस ने हत्या की जिस तरह कहानी बयां की है, वह उनके गले से नहीं उतर रही है। सचिन उनकी बेटी का केवल जान पहचान का हो सकता है। ऐसे में सचिन की कोई हैसियत नहीं है और वह खुद मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाकर परिवार का लालन-पालन कर रहा है।
3 of 13
Himani Narwal Murder Case
– फोटो : self
मीडिया में सुना है कि उसके बच्चों की कई माह की फीस तक नहीं भरी गई है। हिमानी ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करके उससे रुपये मांगती, यह बात समझ से परे हैं। शहर के कई ऐसे नेता और करोड़पति लोग हैं, जो हिमानी को बेटी मानते थे। यदि उसे रुपये चाहिए होते तो वह उनसे भी कह सकती थी।
4 of 13
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सचिन
– फोटो : अमर उजाला
‘सचिन को किसी ने मोहरे की तरह प्रयोग किया’
यदि शहर के लोगों से ही रुपये लेने होते तो किसी भी पितातुल्य करोड़पति व्यक्ति से मांग सकती थी, लेकिन सचिन से रुपये मांगना अपने आपमें सवाल है। कहीं, ऐसा तो नहीं कि सचिन को किसी ने मोहरे की तरह प्रयोग किया हो और घटना के पीछे कोई और हो। पुलिस मामले की तह तक पहुंचकर जांच करे।
5 of 13
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सचिन
– फोटो : अमर उजाला
अगले दिन सुबह शव देखने सांपला पहुंचा था सचिन
वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी की 28 फरवरी को हत्या करके सचिन शव सांपला में फेंकने के बाद रात करीब 1 बजे अपने घर के लिए रवाना हुआ था। रात में घर पर रुकने के बाद वह एक मार्च की सुबह एक बार फिर सांपला बस स्टैंड पर शव देखने पहुंचा। करीब आधा घंटे तक वहां पर पुलिस और भीड़ को देखने के बाद हत्यारोपी बस में सवार होकर दिल्ली भाग गया था।
[ad_2]
Himani Murder Case: ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे…’; मां के इस खुलासे से हिमानी हत्याकांड में यू-टर्न