[ad_1]
इसलिए सूटकेस को घसीटकर ले गया सचिन
आरोपी ने बताया रात में वह दोबारा विजयनगर आया और कमरे की छत पर रखे सूटकेस को उतारकर उसमें हिमानी का शव रखा। वजन अधिक होने के कारण वह सूटकेस को घसीटकर ले गया। पुलिस ने घर के अलावा गली का मोड़ और ऑटो में बैठने से लेकर बस में सवार होने के स्थान पर जाकर भी जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस हत्यारोपी को लेकर रवाना हो गई।
मंगलवार को भी किया था सीन रीक्रिएट
मंगलवार को भी पुलिस ने हत्या का सीन रीक्रिएट किया था। मंगलवार को पुलिस सचिन को लेकर सांपला बस स्टैंड के पास उस दीवार के पास पहुंची थी, जहां उसने शव फेंका था। इसके बाद पुलिस उसे झज्जर के कानोंदा गांव स्थित दुकान पर लेकर पहुंची थी। यहां से लैपटॉप आदि समेत सामान बरामद किया था।
माहौल भांपकर आरोपी को घर लाई पुलिस
दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस के कुछ अधिकारी और कर्मचारी हिमानी के घर पहुंचे थे। उन्होंने पहले परिजनों से बातचीत की। चूंकि हत्यारोपी को घर लाना था, इसलिए पहले पुलिस ने माहौल भांपा और फिर करीब 3 बजे कुछ और पुलिसकर्मी हत्यारोपी सचिन उर्फ ढिल्लू को लेकर हिमानी के घर पहुंचे।
[ad_2]
Himani Murder Case: कमरे में फैला खून किया साफ, फिर सूटकेस में पैक की लाश; सचिन ने बताया कहां कितना समय बिताया






