[ad_1]

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी के हत्याकांड में सोमवार रात को पुलिस ने हत्यारोपी सचिन और हिमानी के भाई का आमना-सामना कराया। भाई के सामने आते ही हत्यारोपी ने सिर झुका लिया। जब हिमानी के भाई जतिन ने कहा कि इब तो राज्जी है…म्हारी बाहण नै मारकै, म्हारा तो सब लूट लिया। इस पर हत्यारोपी ने कहा कि गलती हो गई। पुलिस ने हिमानी के भाई और हत्यारोपी का करीब ढाई मिनट तक आमना-सामना कराया। आरोपी सचिन ने भी हत्या की बात कबूल की और कहा कि गुस्से में कदम उठ गया था।
हिमानी की हत्या के पीछे केवल सचिन उर्फ ढिल्लू का नाम आया तो परिजनों को विश्वास नहीं हुआ। हालांकि, उसके साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं था। ऊपर से पुलिस ने जब रुपये के लेनदेन की बात कही तो परिजन ने इस कहानी को गले न उतरने की बात कही।
सचिन ने हत्या की बात कबूली
इसके बाद पुलिस के सामने हत्यारोपी और परिजन का आमना-सामना कराने के सिवाय कोई रास्ता नहीं था। सोमवार को दिनभर पुलिस की कार्रवाई के बाद रिमांड पर लेने के बाद दोनों का आमना-सामना कराया गया। जब सचिन ने हत्या की बात कबूल की तो हिमानी के परिजन को थोड़ा विश्वास हुआ, लेकिन परिजन अभी भी पुलिस की थ्योरी पर पूरा विश्वास नहीं कर रहे हैं।
काफी समय तक घर के पास गली में पुलिस की गाड़ी रहने के कारण वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया था। अगले दिन उसने योजनाबद्ध तरीके से हिमानी की हत्या को अंजाम दिया और सूटकेस में शव लेकर सांपला पहुंचा था। हिमानी के भाई जतिन ने यह अंदेशा जताया है।
[ad_2]
Himani Murder Case: ‘इब तो राज्जी है… म्हारी बाहण नै मारकै’; हिमानी के भाई के सवाल पर सचिन ने दिया ये जवाब