[ad_1]
विधायक विनेश फोगाट ने जताया दुख
उन्होंने लिखा कि महिलाओं के खिलाफ यह अन्याय कब तक जारी रहेगा। रोहतक में हुई महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद परिजनों ने भी मीडिया के सामने आकर कांग्रेस नेताओं पर साथ नहीं देने का आरोप लगाया था। इसको लेकर परिजनों ने दुख भी जताया था कि कांग्रेस नेता उनका इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे। अब इस मामले में विधायक विनेश फोगाट ने पोस्ट कर दुख जताया।

दो बच्चों के पिता ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की, पैसों के लेन-देन में मार डाला
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी की पहचान झज्जर के खैरपुर गांव निवासी सचिन उर्फ ढिल्लू के रूप में हुई है। सचिन शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। हत्यारोपी डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया के जरिये हिमानी का दोस्त बना था और पिछले कुछ महीनों से उसका हिमानी के घर पर आना-जाना था।
रुपये के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच कई दिन से विवाद चल रहा था। पुलिस ने सचिन को अदालत में पेश कर उसे तीन दिन की रिमांड लिया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 28 फरवरी को विजय नगर स्थित हिमानी नरवाल के घर पर दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया।
शाम करीब 5 बजे सचिन ने पहले हिमानी के चुनरी से हाथ बांधे और फिर मोबाइल चार्ज करने वाले तार से उसका गला घोंट दिया। हत्यारोपी से खुद का बचाव करने के लिए हिमानी ने काफी प्रयास किया था। इसी जद्दोजहद में सचिन के हाथों पर हिमानी ने नाखूनों से नोचते हुए बचने की कोशिश की थी।
[ad_2]
Himani Murder: ‘हिमानी हत्याकांड ने झकझोर दिया, अन्याय कब तक…’, कांग्रेस विधायक फोगाट ने सरकार से पूछे सवाल