[ad_1]
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। पुलिस महानिदेशक केके राव के बयान से पूरी कहानी ही पलट गई है। हिमानी और सचिन के बीच सिर्फ दोस्ती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग नहीं था। कातिल सचिन हिमानी के घर आता था, यह बात परिवार को भी पता थी। उधर, शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि कातिल सचिन ने अचानक हत्याकांड को अंजाम नहीं दिया, उसने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पहले से ही साजिश रच ली थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सचिन को तीन दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
‘वह किसी कार्यक्रम में जाएगी…’
हत्यारोपी सचिन ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया था, उससे पुलिस को संदेह है कि हिमानी को ठिकाने लगाने के लिए उसने पहले से ही साजिश रच रखी थी। 27 फरवरी की रात को वह हिमानी के घर पर रुका था, जबकि इससे पहले ही हिमानी से उनकी मां को कॉल कराया था कि वह किसी कार्यक्रम में जाएगी और समय मिलेगा तो वह कॉल कर लेगी।
27 फरवरी की शाम 4 बजे तक हिमानी के साथ थी मां
इससे अंदेशा है कि सचिन ने पहले से ही साजिश रच रखी थी। हिमानी की मां सविता ने बताया कि वह 27 फरवरी की शाम 4 बजे तक विजय नगर स्थित घर पर बेटी के साथ थी। जब रात को दिल्ली स्थित घर पहुंची तो हिमानी से बात हुई थी। उसने 28 फरवरी को कार्यक्रम बताया था और उसमें व्यस्त रहने की बात कही थी।
हिमानी और सचिन घर से कहीं बाहर गए ही नहीं थे। पुलिस को अंदेशा है कि सचिन की पहले ही ऐसी साजिश रही होगी, इसलिए भूमिका तैयार कर ली थी। हालांकि, हत्यारोपी को पुलिस ने तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही परत दर परत खुलासा होगा।
सोशल मीडिया पर चल रहे दावे को एडीजी ने नकारा
पुलिस महानिदेशक केके राव ने प्रेसवार्ता में बताया कि सचिन पर हिमानी ने शादी का कोई दबाव नहीं दिया था। इसके अलावा उनका कोई प्रेम प्रसंग भी नहीं था। वह केवल दोस्त थे और उनका विवाद हुआ था, इसके बाद हत्या को अंजाम दिया। आरोपी का छह-सात माह से घर पर आना जाना था और घटना से एक दिन पूर्व भी वह हिमानी के घर पर ही रुका था। केवल वह दोनों ही घर पर थे।
[ad_2]
Himani Murder: ‘ना अफेयर… ना शादी का दबाव, सिर्फ दोस्त थे’; कांग्रेस नेता हिमानी हत्याकांड में नया मोड़