[ad_1]
शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से जोरदार बारिश से लोग सहम गए हैं. शुक्रवार रात को प्रदेश के कई इलाकों भारी बारिश हुई है. साथ ही बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई है. वहीं, हरियाणा में भी बीती रात को बारिश हुई है. लेकिन कुछ देर बरसात के बाद मौसम साफ हो गया. हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अब राजनीतिक दल एक्शन में आ गए हैं. यहां पर 1 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के चलते प्रदेश में आचार संहिता लग गई है और ऐसे में अब शनिवार को रोहतक में ओलम्पिक खिलाड़ियों का सम्मान में होने वाला समारोह रद्द कर दिया गया है. रोहतक की एमडीयू में ओलंपिक के 25 और पैरा-ओलम्पिक के 18 खिलाड़ियों को भाजपा सरकार सम्मानित करने वाली थी, लेकिन अब यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. खिलाड़ियों और उनके परिजनों को निमंत्रण भेजे गए थे, लेकिन अब अब समारोह के रद्द होने की सूचना भेजी गई है.
हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी कोलकाता रेप और मर्डर केस में डॉक्टरों में गुस्सा है और इस कारण दोनों प्रदेशों में आज बड़े अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगी. लगातार मरीजों को डॉक्टरों के रोष प्रदर्शन के चलते परेशानी हो रही है.
[ad_2]
Source link


