[ad_1]
शिमला/ चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के बाद काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. अकेले ऊना जिले में 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इंडस्ट्रियल एरिया में भी तबाही हुई है. हरियाणा के गुरुग्राम में जलभराव देखने को मिला. मंगलवार के लिए भी हरियाणा और हिमाचल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, सोमवार को मौसम साफ रहा था और धूप खिली थी. उधर, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी से लेकर भाजपा और कांग्रेस, सभी जनसभाएं कर रहे हैं. राम रहीम को फरलो दी गई है.
कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी और मर्डर केस में हिमाचल और हरियाणा में भी डॉक्टरों ने विरोध जताया है और हड़ताल पर चले गए हैं. भिवानी में बदमाश इस कदर बेख़ौफ़ हो गए हैं कि दिन दहाड़े बीच बाज़ार आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जाते हैं. ताज़ा मामला तीन युवकों की लाठी डंडों से टांग तोड़ने का है. फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है और आरोपी फ़रार हैं. ये पूरा मामला गौ तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है.
करनाल के निसिंग में गुनियाना रोड पर स्कूल बस पलट गई और 13 बच्चों को मामूली चोटें आई. दरअसल, कुछ बच्चे पैदल चल रहे थे और इस दौरान इन्हें बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ दी और फिर यह अनियंत्रित होकर पलट गई. 13 बच्चों को मामूली चोट आई है, बस में 20 के आसपास बच्चे सवार थे. पुलिस ने ड्राइवर को डिटेन किया है.
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के लोहारा में एक सड़क दुर्घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के समय महिला स्कूटी पर लिफ्ट लेकर अपने घर बग्गी के समीप गनियुरा जा रही थी. उपमंडल बल्ह के बग्गी क्षेत्र के गांव की रहने वाली रमा देवी ने एक स्कूटी चालक से घर जाने के लिए लिफ्ट ली. इसके उपरांत जैसे ही स्कूटी लोहारा बस स्टॉप के समीप पहुंची तो स्कूटी के पीछे से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते हुए जोरदार टक्कर मारी दी. टक्कर लगने से स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरा. वहीं स्कूटी पर पीछे बैठी महिला ट्रक के टायर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मी का करती थी.
उधर, होशियारपुर के जेजो खड्ड में बही इनोवा कार में सवार 9 लोगों के शव ऊना के देहला लाए गए. हालांकि, मंगलवार को 8 शवों का अंतिम संस्कार होगा, जबकि एक शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. फिलहाल, कार में से बहे जीजा साली की तलाश जारी है. उधर, चंबा के साहू में पहाड़ी से पत्थर गिरने से बुआ-भतीजी चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई.
[ad_2]
Source link