[ad_1]
शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने यहां पर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हरियाणा में अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ इलाकों में बारिश होती है तो कहीं पर सूखा नजर आ रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारियां तेज हो गई हैं. दो दिन के दौरे के बाद चुनाव आयोग की टीम लौट गई है. हरियाणा कांग्रेस में तकरार देखने को मिली है. जबकि शिमला में बीती साल शिव बावड़ी लैंडस्लाइड के शिकार 20 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के राजबन में आपदा के 15 दिन बाद भी सरकार और सांसद यहां नहीं पहुंच पाई हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को यहां का दौरा किया है. वहीं, विक्रमादित्य सिंह भी आज पहुंच रहे हैं, जबकि कंगना रनौत केवल शिमला के समेज का दौरा कर लौट गई हैं.
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट प्रकरण में खेल पंचाट ने अपना फैसला अब 16 अगस्त तक टाल दिया है. मंगलवार रात साढ़े 9 बजे तक द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट व अन्य ग्रामीण झोझूकलां स्थित एकेडमी में खेल पंचाट का फैसला आने का इंतजार करते रहे. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए महाबीर फोगाट ने कहा कि तारीख पर तारीख खेल पंचाट की ओर से दी जा रही है. हालांकि इससे पदक की उम्मीद और प्रबल हो रही है, लेकिन तक इंतजार करना बेहद कठिन काम है. उन्होंने कहा कि तारीख पर तारीख मिल रही है और हमारा अनुरोध है कि खेल पंचाट 16 अगस्त को अगली तारीख न रखे.
[ad_2]
Source link