[ad_1]
शिमला/चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन को लेकर भाजपा कार्यसमिति की मीटिंग हुई है. शुक्रवार को मीटिंग का दूसरा दिन है. यहां पर पहले दिन गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्रों में शामिल विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई है. मीटिंग में सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा, राव इंद्रजीत सिहं अन्य नेता शामिल हुए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में दो दिन बारिश से राहत मिलेगी और 25 अगस्त से मौसम दोबारा बदलेगा. अब भी प्रदेश में 20 फीसदी कम बारिश हुई है. उधऱ, हिमाचल में कर्मचारी और सरकार एक बार फिर से आमने सामने है.
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून थोड़ा सुस्त हुआ है. दो दिनों में प्रदेश को बारिश से राहत मिलेगी. इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ एक हिस्सों में ही हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. हालांकि, 25 अगस्त से प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होगा और इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 25 अगस्त की देर रात से शिमला सिरमौर सोलन ज़िला में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.
हरियाणा के करनाल में नली पार गांव में हत्या किसान की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर खेतों में तीन किसानों में आपस में विवाद हो गया और फिर कृष्ण की हत्या कर दी गई. पुलिस ने गांव से ही बिट्टू नाम के शख्स को अरेस्ट किया है. कृष्ण के सिर पर वार किया गया था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यमुनानगर में जन आशीर्वाद रैली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लगातार बहकाने और झूठ फैलाने का काम कर रहा है, हमसे हिसाब मांगा जा रहा है. हमारी सरकार ने हर साल क्या-क्या काम किया है, एक-एक पाई का हिसाब है. उन्होंने कहा कि मैने भूपेंद्र सिंह हुड्डा ,सुरजेवाला और शैलजा से 10 सवाल पूछे थे, जब किसानों के खाते में 525 करोड़ की पहली किस्त डाली थी. उन सवालों का आज तक किसी नेता ने कोई जवाब नहीं दिया. हरियाणा विधानसभ चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी भी मैदान में कूद चुकी है. आप के सीनियर नेता संदीप पाठक, सुशील गुप्ता व अनुसार ढांडा की तिगड़ी हर ज़िला में जाकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी में जुटे हैं. भिवानी में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने हरियाणा में बिना गठबंधन सरकार बनाने का दावा किया.
[ad_2]
Source link