in

Himachal-Haryana News LIVE Updates: किरण चौधरी ने भरा नामांकन, शिमला में जगह-जगह भूस्खलन Latest Haryana News

Himachal-Haryana News LIVE Updates: किरण चौधरी ने भरा नामांकन, शिमला में जगह-जगह भूस्खलन Latest Haryana News


अधिक पढ़ें

शिमला/चंडीगढ़.  हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन (Monsoon Season) में रात के समय अधिक बारिश हो रही है. हालांकि, प्रदेश के कई हिस्सों में जहां बारिश होती है तो दूसरे इलाके में सूखा रहता है. लगातार बारिश से शिमला, चंबा और मंडी में लैंडस्लाइड भी हो रहे हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ रहा है. हालांकि, अभी कांग्रेस, भाजपा, आप, जेजेपी और इनेलो के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है और टिकट आवंटन को लेकर मंथन का दौर जारी है. राज्यसभा चुनाव के लिए किरण चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है.

हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का बुधवार को आखिरी दिन है. कांग्रेस की तरफ से अब तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है और भाजपा की तरफ से किरण चौधरी सुबह 11 बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है. अहम बात है कि यदि विपक्ष की तरफ से कोई नामांकन नहीं आता है तो किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा पहुंचेगी.

करनाल के सदर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा के खेतों में मंगलवार को गन्ने की खेत में कट्टों में बंधा एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. शव के साथ चाकू, शरीर को गलाने का केमिकल और नमक भी मिला है. पुलिस महिला की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.

मंडी शहर के पुरानी मंडी वार्ड में नाली में पैर फिसलने से 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. यह व्यक्ति नाली में फसें कुड़े कचरे को हटाने के लिए नाली में उतरा था और फिर पैर फिसलने से पानी के बहाव में बह गया. कुमार चंद निवासी पुरानी मंडी सुबह अपने आंगन में टहल रहा था. नाली की ब्लॉकेज को दुरुस्त करने के लिए कुमार चंद जैसे ही नाली में उतरा तो उसका पैर फिसल गया और पानी के बहाव के साथ कुछ मीटर दूरी पर जाले में मलबे के बीच फंस गया.

हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ के रामशहर की कट्टल खड्ड में बहने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बीती देर रात को तेज बारिश होने के कारण खड्ड का जलस्तर बढ़ गया था और बाइक सवार बह गया. उसका शव डेढ़ किलोमीटर नीचे जाकर मिला है. मृतक की पहचान शशि पाल शर्मा (34), सौर के रूप में हुई है.



Source link

प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड दौरे पर रवाना:  45 सालों में पहली बार किसी भारतीय PM का पोलैंड दौरा, वहां से ट्रेन में बैठकर यूक्रेन जाएंगे मोदी Today World News

प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड दौरे पर रवाना: 45 सालों में पहली बार किसी भारतीय PM का पोलैंड दौरा, वहां से ट्रेन में बैठकर यूक्रेन जाएंगे मोदी Today World News

Fatehabad: टोहाना के गांव जमालपुर शेखा के पास रोडवेज बस पलटी, आठ यात्री घायल; मची चीख-पुकार  Latest Haryana News

Fatehabad: टोहाना के गांव जमालपुर शेखा के पास रोडवेज बस पलटी, आठ यात्री घायल; मची चीख-पुकार Latest Haryana News