
[ad_1]
शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में बीती रात को बारिश हुई है. बारिश और लैंडस्लाइड के चलते किन्नौर में निगुलसरी में एक बार फिर से हाईवे बंद हो गया है. वहीं, हरियाणा में 15 अगस्त की सुबह बारिश के बाद अब शुक्रवार को मौसम साफ है और धूप खिली है. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान चंडीगढ़ में शुक्रवार को प्रेसवार्ता करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते यहां पर सरगर्मियां तेज हो गए हैं.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की सैंज घाटी में आपदा के 13 महीनों के बाद भी 5 पंचायत को जोड़ने वाला तरेड़ा पुल का निर्माण नहीं हुआ है और अब लोगों ने अपना दुखड़ा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सुनाया है. कुल्लू दौरे के दौरान ग्रामीणों ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से कहा कि 5 पंचायत के हजारों लोगों को सैंज नदी क्रॉस करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. स्कूली छात्रों को नदी पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कोलकाता में डॉक्टर से दरिदंगी मामले में हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है. शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भी ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुई हैं. हरियाणा में रोहतक पीजीआई डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. चंडीगढ़ पीजीआई में भी नए मरीजों का चेकअप नहीं किया जा रहा है. पुराने कार्ड पर ही मरीजों की जांच की जा रही है.

हरियाणा के यमुनानगर जिले के गांव खानूवाला में बाढ़ आई है. 11 अगस्त को सोम नदी अपने उफान पर थी बिलासपुर और छछरौली के बीच से दो तटबंध टूट गए थे और दर्जनों गांव जलमग्न हुए थे और सबसे ज्यादा नुकसान खानूवाला गांव में हुआ था. अब यहां पर हालात खराब हैं.
[ad_2]
Source link