in

Himachal-Haryana News LIVE Updates: हरियाणा में बाल-बाल भाजपा विधायक, सिरमौर में जोरदार बारिश Latest Haryana News

Himachal-Haryana News LIVE Updates: हरियाणा में बाल-बाल भाजपा विधायक, सिरमौर में जोरदार बारिश Latest Haryana News


अधिक पढ़ें

शिमला/चंडीगढ़. हिमाचल प्रदेश में कुछ ही इलाकों पर मॉनसून (Monsoon) मेहरबान है. शिमला, धर्मशाला और मंडी के कुछ इलाकों को छोड़कर अन्य इलाके बारिश को तरस रहे हैं. हरियाणा में भी कमोबेश यही हाल है. पंचकूला में शुक्रवार सुबह जोरदार बारिश हुई. वहीं, अन्य जिलों में सूखा रहा. फिलहाल, हिमाचल में 50 फीसदी कम बारिश इस मॉनसून सीजन में हुई है. हरियाणा में फिलहाल, मरीजों के लिए राहत है और डॉक्टरों की हड़ताल यहां खत्म हो गई है. शनिवार से डॉक्टर्स काम पर लौट आए हैं.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एजसीएमएस) और सरकार के बीच वार्ता का सकारात्मक परिणाम निकला है और ऐसे में अब डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गई है. एजसीएमएस की ओर से हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान किया गया है. इससे पहले, बुधवार को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अग्रवाल से एजसीएमएस  प्रतिनिधियों ने मीटिंग की थी. सरकार के साथ एजसीएमएस प्रतिनिधियों को काम पर लौटने और बैकलॉग पूरा करने की विषय पर भी सहमति बनी है.

उधर, हरियाणा के नारनौल में कोर्ट परिसर में तारीख पर आए दो गुटों के युवाओं में झड़प हो गई. दोनों की ओर से जमकर लात घुसे चले. बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों के सामने भी युवा एक दूसरे को पीटते रहे. बाद में वकीलों ने दोनों पक्षों के युवाओं को छुड़वाया. यह घटना जजों के रूम के बिल्कुल सामने हुई है. बताया जा रहा है कि इससे दो दिन पूर्व भी इसी प्रकार की घटना हुई थी. फिलहाल, दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत नहीं आई है.

हिमाचल प्रदेश कामगार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पुरुष एवं महिला वार्डर के पदों की भर्ती के लिए 28 जुलाई, 2024 को तीन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा. दोपहर 12 बजे परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में लिखित परीक्षा आरम्भ होने से दो घंटे पूर्व प्रातः 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र कारागार की वेबसाइट admis.hp.nic.in/hpprisons से एवं अपने पंजीकृत ई-मेल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा हॉल में पेन, कार्डबोर्ड, एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के अतिरिक्त कोई भी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉचिज़, वायरलेस डिवाइसिज, ब्लूटुथ डिवाइसिज, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स तथा बैग इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर-0177-2628852 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

रोजाना दो घंटे हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर 27 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक मंडी से पंडोह के बीच रोजाना दो घंटे वाहनों के पहिए थमे रहेंगे. नेशनल हाईवे पर 4 मील से 9 मील तक पहाड़ी पर हवा में लटकें बड़े बडे बोल्डरों व चट्टानों को हटाने के लिए हाईवे को बंद किया जा रहा है. इन बोल्डरों व चट्टानों से नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिसके लिए हाईवे पर रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी. छोटे वाहन आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकेंगे, जबकि बड़े वाहनों को एनएच खुलने का इंतजार करना होगा. उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एनएचएआई की तरफ से प्रशासन को निवेदन प्राप्त हुआ था कि मंडी से पंडोह के बीच कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.



Source link

Haryana Doctors Strikes: हरियाणा में डॉक्टर्स की हड़ताल, भर्ती करने से किया इनकार, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म Latest Haryana News

Haryana Doctors Strikes: हरियाणा में डॉक्टर्स की हड़ताल, भर्ती करने से किया इनकार, महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म Latest Haryana News

Haryana Doctors Strike: हरियाणा सरकार और ‘धरती के भगवान’ में टकराव खत्म, जनता को मिली बड़ी राहत Latest Haryana News

Haryana Doctors Strike: हरियाणा सरकार और ‘धरती के भगवान’ में टकराव खत्म, जनता को मिली बड़ी राहत Latest Haryana News