[ad_1]
फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में अंडरब्रिज के नीचे भरे पानी में डूबने दो लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई थी. एक्सयूवी-700 कार लगभग 10 से 12 फुट पानी में डूब गई थी. इसके बाद से प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार अंडरब्रिज के नीचे इतना पानी कैसे भर गया. ट्रैफिक पुलिस ने उस रास्ते को बंद क्यों नहीं किया? अब सामने आया है कि फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की वजह से शहर में दो लोगों की जान चली गई. क्योंकि अंडर पास में पानी भर जाने पर भी रास्ता नहीं बंद किया गया था. जबकि इसके लिए जिला उपायुक्त ने आदेश दे दिया था. बावजूद इसके ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड नहीं लगाए.
News18 ने मामले को लेकर लोगों से बात कि तब लोगों का कहना था कि हर साल फरीदाबाद में हादसे होते हैं. ग्रीवेंस कमेटी में शिकायत देने के बावजूद इसका कोई सुधार नहीं हुआ. एक अंडरब्रिज के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि पानी भरने की स्थिति में कॉल करें. उन नंबरों पर कॉल की तो, जिस अधिकारी से बात हुई उसने बताया कि अभी भी पानी भरा हुआ है. उनका कहना था कि मैं फिर से स्टाफ को बोलता हूं कि पानी निकाले. गौरलतब है कि, इस हादसे के बाद एक बात तो साफ है कि जहां नगर निगम हर साल की तरह कई 100 करोड़ रुपए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए खर्च करने की बात कहता है, उनके दावे पूरे तरीके से खोखले साबित दिखाई देते हैं.
फरीदाबाद में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. मामले में एचडीएफसी बैंक में काम करने वाले सहयोगी कर्मचारी आदित्य ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 31 में विराज द्विवेदी कैशियर थे. इसके अलावा, पुण्यश्रेय शर्मा बैंक मैनेजर के अलावा, बैंक यूनियन के प्रेसिडेंट भी थे. आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को पूरा दिन बरसात होती रही. इस वजह से विराज द्विवेदी उन्हें बैंक मैनेजर की एक्सयूवी 700 गाड़ी में छोड़ने के लिए आ रहे थे. विराज को बैंक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा के घर रुकना था. बैंक मैनेजर शर्मा ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स सिटी में रहते थे. रात को यहीं पर रुकने का प्लान था और सुबह उन्हें काम से दिल्ली निकलना था. इस दौरान रात को जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के पास आए तो उसके नीचे काफी पानी भरा हुआ था. यहां पर कोई भी बैरिकेडिंग नहीं थी.
विराज गुड़गांव में रहते थे. उन्हें यह अनुभव नहीं हुआ कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे इतना पानी है कि उनकी गाड़ी पानी के अंदर डूब जाएगी. जैसे ही विराज ने इस पानी से गाड़ी को निकालने की कोशिश की, तो गाड़ी बंद हो गई और लॉक लग गया. डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई थी.
Tags: Faridabad news today, Haryana latest news, Haryana news
FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 14:47 IST
[ad_2]