in

HCLTech की नई मालकिन रोशनी नादर संभालती हैं और भी कई बड़े काम, यहां से की हैं MBA की पढ़ाई Business News & Hub

HCLTech की नई मालकिन रोशनी नादर संभालती हैं और भी कई बड़े काम, यहां से की हैं MBA की पढ़ाई Business News & Hub

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>HCLTech Succession Plan:</strong>&nbsp;HCL के फाउंडर शिव नादर ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एचसीएल कोर्प और वामा दिल्ली में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा के नाम कर दी है. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक, इसी के साथ रोशनी 12 बिलियन डॉलर की इस टेक कंपनी के सभी बड़े फैसलों के लिए जिम्मेदार होंगी.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">कंपनी में बढ़ी रोशनी नादर की जिम्मेदारी</h3>
<p style="text-align: justify;">पिता के इस फैसले के बाद रोशनी नादर वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प की सबसे अधिक हिस्सेदारी वाली शेयरहोल्डर बन गई हैं. इसी के साथ कंपनी में वामा दिल्ली की 44.17 फीसदी हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 0.17 फीसदी की हिस्सेदारी से जुड़ी वोटिंग राइट्स का कंट्रोल भी उनके हाथ आ जाएगा. इसके अलावा, उनके पास एचसीएल इंफोसिस्टम्स में वामा दिल्ली की 12.94 फीसदी हिस्सेदारी और एचसीएल कॉर्प की 49.94 फीसदी हिस्सेदारी पर भी वोटिंग राइट्स मिलेंगे. इस ट्रांसफर से पहले, वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प में शिव नादर के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि रोशनी नादर मल्होत्रा के पास 10.33 फीसदी स्टेक था.</p>
<h3 style="text-align: justify;">कौन हैं रोशनी नादर?</h3>
<p style="text-align: justify;">शिव नादर फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार, रोशनी नादर मल्होत्रा ​​की चेयरपसर्न और इसके CSR बोर्ड कमेटी की भी चेयरपर्सन हैं. वह शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं, जिसने देश में कई बड़े स्कूल और कॉलेज बनाए हैं. वह हैबिटेट्स ट्रस्ट की फाउंडर और ट्रस्टी भी हैं, जो भारत के प्राकृतिक आवासों और लुप्तप्राय जीवों का संरक्षण करती है.</p>
<p style="text-align: justify;">HCL में शामिल होने से पहले, वह एक न्यूज प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैनॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशंस में ग्रैजुएट की डिग्री लेने के बाद उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की पढ़ाई की. उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से पूरी हुई है. रोशनी नादर शिव नादर और किरण नादर की इकलौती बेटी हैं. साल 2013 से वह HCL कॉर्प की CEO के रूप में काम कर रही हैं. उनकी शादी 2009 में हुई थी और उनके पति का नाम शिख्र मल्होत्रा हैं. रोशनी और शिखर के दो बच्चे भी हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/haier-india-is-going-to-invest-rs-1000-crore-in-greater-noida-will-create-3500-new-jobs-2900506"><strong>Haier India ग्रेटर नोएडा में करने जा रहा 1000 करोड़ रुपये का निवेश, 3,500 नई नौकरियों का सुनहरा मौका</strong></a></p>

[ad_2]
HCLTech की नई मालकिन रोशनी नादर संभालती हैं और भी कई बड़े काम, यहां से की हैं MBA की पढ़ाई

#
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान:  इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

DGCA orders probe after IndiGo plane scrapes runway Business News & Hub

DGCA orders probe after IndiGo plane scrapes runway Business News & Hub