in

HCL Tech Q4 Results: आईटी दिग्गज HCL Tech ने कमाया 4,307 करोड़ का मुनाफा, CEO ने कही बड़ी बात Business News & Hub

HCL Tech Q4 Results: आईटी दिग्गज HCL Tech ने कमाया 4,307 करोड़ का मुनाफा, CEO ने कही बड़ी बात Business News & Hub

[ad_1]

HCL Tech Q4 Results: देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल HCL टेक्नोलॉजीज ने अपनी चौथी तिमाही की कमाई रिपोर्ट जारी की है और इस बार कंपनी के नतीजे मिला-जुला संकेत दे रहे हैं. जहां मुनाफे में बढ़त देखने को मिली है, वहीं आने वाले वित्त वर्ष 2026 (FY26) के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान कुछ सीमित दायरे में रखा गया है.

कंपनी का कहना है कि FY26 में उसकी आमदनी (Revenue) में 2 फीसदी से 5 फीसदी की बढ़त हो सकती है. HCL Tech ने अपनी सर्विसेज बिज़नेस के लिए भी इसी दायरे में ग्रोथ की बात कही है. इसके अलावा, कंपनी ने EBIT मार्जिन (कमाई में से ऑपरेशनल खर्च घटाने के बाद जो बचता है) को 18 फीसदी से 19 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद जताई है.

HCL ने 4,307 करोड़ का मुनाफा कमाया

अब अगर FY25 की बात करें, तो HCL Tech ने अपनी सालाना ग्रोथ गाइडेंस को पूरा कर दिखाया है. कंपनी ने पूरे साल में 4.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की, जो कि उसकी दिसंबर तिमाही में दी गई 4.5 फीसदी से 5 फीसदी की गाइडेंस के बीच का आंकड़ा है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के CEO और MD, सी. विजयकुमार ने कहा कि HCL Tech ने लगातार दूसरे साल अपने साथियों से तेज ग्रोथ हासिल की है. FY25 में हमने डिसिप्लिन के साथ प्रदर्शन किया और 4.7 फीसदी ग्रोथ के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया. HCL Software का बिजनेस भी तेजी से बढ़ा है, जिसमें 3.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.”

चौथी तिमाही में HCL Tech ने 4,307 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के 3,986 करोड़ के मुकाबले 8.05 फीसदी की ग्रोथ है. कंपनी की ऑपरेशनल आमदनी 30,246 करोड़ रही, जिसमें साल दर साल 6.13 फीसदी की बढ़त हुई है.

क्या है भविष्य?

HCL Tech में कर्मचारियों के छोड़ने की दर (Attrition Rate) FY25 के अंत तक बढ़कर 13 फीसदी हो गई, जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में यह 12.4 फीसदी थी. हालांकि, कंपनी ने FY25 में 4,061 नए कर्मचारी जोड़े और कुल कर्मचारियों की संख्या 2,23,420 तक पहुंच गई.

तो कुल मिलाकर, HCL Tech ने इस साल अपनी बातों को हकीकत में बदला है, कमाई बढ़ी है, मुनाफा भी आया है और कंपनी आगे के लिए भी एक व्यावहारिक रुख अपना रही है. हां, ग्रोथ थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन भरोसा और स्थिरता अभी भी इस टेक दिग्गज की पहचान बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने लगा दिया 3521 फीसदी का टैरिफ, चीन समेत इन देशों के खिलाफ ट्रंप की कड़ी कार्रवाई

[ad_2]
HCL Tech Q4 Results: आईटी दिग्गज HCL Tech ने कमाया 4,307 करोड़ का मुनाफा, CEO ने कही बड़ी बात

Myanmar rebels prepare to hand key city back to junta, China says Today World News

Myanmar rebels prepare to hand key city back to junta, China says Today World News

पहलगाम आतंकी हमला: नवनीत राणा का बयान- 1 जान की कीमत 10 और 10 की कीमत हजारों से – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम आतंकी हमला: नवनीत राणा का बयान- 1 जान की कीमत 10 और 10 की कीमत हजारों से – India TV Hindi Politics & News