[ad_1]
नई दिल्ली (HBSE 10th Result 2025 LIVE). हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट शनिवार को ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर घोषित कर दिया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हरियाणा बोर्ड 10वीं में 4 स्टूडेंट्स ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं.
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. उसके बिना हरियाणा बोर्ड हाईस्कूल परिणाम देख पाना मुमकिन नहीं है (Haryana Board 10th Result 2025). हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के साथ टॉपर लिस्ट भी रिलीज की गई है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के लेटेस्ट अपडेट्स सिर्फ bseh.org.in पर चेक करते रहें.
HBSE 10th Result 2025 District Wise LIVE: रेवाड़ी जिले का रिजल्ट है नंबर 1
हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बताया कि 12वीं की तरह 10वीं रिजल्ट में भी नूंह जिला सबसे निचले पायदान पर रहा है. वहीं, रेवाड़ी प्रथम स्थान पर है. हरियाणा बोर्ड 10वीं जिला वाइज टॉपर लिस्ट में दूसरे स्थान पर चरखी दादरी और तीसरे नंबर पर महेन्द्रगढ़ है.
bseg.org.in LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के आंकड़े
हरियाणा भिवानी बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ’10वीं (शैक्षणिक) नियमित परीक्षा में 271499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 251110 उत्तीर्ण हुए. वहीं, 5737 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) स्पेशल रिपोर्ट में रहा यानी इन्हें दोबारा एचबीएसई 10th एग्जाम देना होगा. हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में शामिल 129249 छात्राओं में से 121566 पास हुई हैं. इनका पास प्रतिशता 94.06 रहा. छात्रों की बात करें तो 142250 में से 129544 पास हुए हैं, इनका पास प्रतिशत 91.07 रहा. इस हिसाब से इस बार भी छात्राओं ने छात्रों से 2.99 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है.
Haryana Board High School Result 2025 LIVE:
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में हरियाणा के राजकीय विद्यालय यानी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.30 फीसदी रहा है. इनकी तुलना में हरियाणा के प्राइवेट स्कूल से 96.28 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 92.35 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 92.83 दर्ज किया गया है.
Haryana Board High School Result 2025 LIVE:
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में हरियाणा के राजकीय विद्यालय यानी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 89.30 फीसदी रहा है. इनकी तुलना में हरियाणा के प्राइवेट स्कूल से 96.28 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 92.35 रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 92.83 दर्ज किया गया है.
HBSE 10th Topper 2025 Name LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं में 4 बच्चों ने किया टॉप
हरियाणा बोर्ड 10वीं टॉपर 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में 4 स्टूडेंट्स ने 497 अंकों के साथ टॉप किया है. इनके नाम रोहित, माही, रोमा और तान्या हैं.
HBSE 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट एनालिसिस
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट एनालिसिस 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट के हाईलाइट्स
- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया.
- हरियाणा 10वीं में ओवरऑल 92.49% स्टूडेंट्स हुए पास.
- पूरे राज्य से 2 लाख 71 हजार 499 स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा.
- लड़कों के बजाय इसमें भी लड़कियों ने मारी बाजी.
- निजी स्कूलों का रिजल्ट सरकारी स्कूल से बेहतर रहा.
- ग्रामीण के बजाय शहरी बच्चों का पास परसेंट ज्यादा दर्ज किया गया है.
Haryana Board 10th Topper List 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट
हरियाणा बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2025 LIVE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की टॉप 20 स्टूडेंट्स की लिस्ट-
497 अंकों के साथ चार बच्चे संयुक्त रूप से रहे टॉपर
496 अंकों के साथ 6 बच्चे दूसरे स्थान पर
495 अंकों के साथ 10 बच्चे तीसरे स्थान पर.
bseh.org.in पर हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
bseh.org.in, Haryana 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड वेबसाइट पर रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स से चेक कर सकते हैं-
- हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org विजिट करें.
- होमपेज पर Result वाले लिंक पर क्लिक करें.
- यहां रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करें.
- हरियाणा सरकारी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
Haryana Board Result 2025 Class 10 LIVE: इस विषय में मिले ग्रेस मार्क्स
हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 क्लास 10 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं गणित की परीक्षा में सभी बच्चों को 10 ग्रेस अंक दिए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद पेपर में कोई सवाल गलत रहा होगा.
HBSE 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल से कम रहा पास प्रतिशत
एचबीएसई 10वीं पास प्रतिशत LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम रहा है. साल 2024 में 95.22 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि 2025 में पास प्रतिशत 92.49 फीसदी रहा है.
Haryana Board 10th Result 2025 LIVE: निजी स्कूल का रिजल्ट बेहतर
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: इस साल हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिज़ल्ट जारी किया. प्रदेश भर में 2 लाख 71 हजार 499 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. लड़कों के बजाय लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल निजी स्कूल के बच्चों का रिजल्ट बेहतर रहा है. उन्होंने सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को पीछे छोड़ दिया है. ग्रामीण के बजाय शहरी बच्चों ने बाजी मारी है.
Haryana Board Website Crash LIVE: हरियाणा बोर्ड वेबसाइट क्रैश
हरियाणा बोर्ड वेबसाइट क्रैश LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होते ही इसकी वेबसाइट क्रैश हो गई है. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं या कुछ देर बाद वेबसाइट को रिफ्रेश करके फिर से कोशिश करें.
HBSE 10th Result 2025 OUT LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी LIVE: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी कर दिया गया है.
Haryana Board 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट किसी भी वक्त
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 किसी भी सेकंड घोषित किया जा सकता है. News18 हिंदी की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
Haryana Board 12th Pass Percentage 2025 LIVE: हरियाणा 12वीं रिजल्ट में इन जिलों का खराब प्रदर्शन
हरियाणा 12वीं पास प्रतिशत 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा में इन जिलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा था-
- नूंह – 45.76%
- पलवल – 75.79%
- फरीदाबाद – 81.45%
- यमुनानगर – 84.13%
- कुरुक्षेत्र – 87.15%
HBSE 10th Result 2025 LIVE: किसी भी पल आ सकता है रिजल्ट
Haryana Board 10th Result 2025 LIVE: हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 और टॉपर लिस्ट किसी भी वक्त जारी की जा सकती है. bseh.org.in को रिफ्रेश करके लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें.
HBSE 12th Topper LIVE 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं टॉपर लिस्ट
हरियाणा बोर्ड 12वीं टॉपर 2025 LIVE: 12वीं में हरियाणा बोर्ड टॉप 5 स्टेट टॉपर्स ये रहे थे-
- अर्पणदीप, कैथल- 497 मार्क्स
- करीना, सोनीपत- 495
- यशिका, जींद- 495
- सरोज, जींद- 494
- नमन वर्मा, भिवाड़ी- 493
- रजत, रेवाड़ी- 493
- नैंसी, चरखी दादरी- 493
- अपसाना, भिवाड़ी- 493
- वंदना, भिवाड़ी- 492
- चंचल, फतेहाबाद- 492
HBSE 10th Result 2025 Marksheet: हरियाणा 10वीं रिजल्ट कहां चेक करें?
HBSE 10th Result 2025 Marksheet: हरियाणा 10वीं रिजल्ट नीचे बताए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं-
ऑफिशियल वेबसाइट: bseh.org.in
डिजिलॉकर: digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप
SMS के जरिए: निर्देशों के अनुसार रोल नंबर भेजकर
HPBOSE 12th Topper 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट में बेटियों का दबदबा
हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर LIVE: हिमाचल प्रदेश 12वीं टॉपर लिस्ट में बेटियों का दबदबा देखा जा रहा है. टॉप 10 में बेटियों का जलवा कायम है.
HPBOSE 12th Result 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट कुछ देर में
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 LIVE: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 कुछ ही पलों में घोषित होने वाला है.
[ad_2]


