in

HBSE 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, क्या आने वाला है 10वीं का रिजल्ट? Haryana News & Updates

HBSE 10th Result 2025 Live : हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, क्या आने वाला है 10वीं का रिजल्ट? Haryana News & Updates

[ad_1]

Live now

Last Updated:

HBSE 10th Result 2025 : हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है. रिपोर्ट्स में तो कहा जा रहा है कि आज ही जारी होगा. हालांकि हरियाणा बोर्ड की …और पढ़ें

HBSE 10th Result 2025 : हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक हुई थी.

HBSE 10th Result 2025 : हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नतीजे आज ही घोषित होंगे. हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रिजल्ट हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की वेबसाइट besh.org.in पर चेक कर सकेंगे. हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक हुई थी.

Haryana Board 10th Result 202 : पिछले पांच वर्षों में कैसा रहा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजों का एनालिसिस करने पर पता चलता है के पिछले पांच साल के रिजल्ट में उतार-चढ़ाव रहा है. यह रहा पिछले 5 साल का हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-

2024 – 95.22% (उत्कृष्ट प्रदर्शन)
2023 – 65.43%
2022 – 73.18%
2021 – 100% (कोविड के कारण बिना परीक्षा के प्रमोट)
2020 – 64.59%

Haryana Board 10th Result 2025 : Haryana Board 10th Result 2025 :

आप इन तरीकों से लैपटॉप, डेस्कटॉप या मोबाइल फोन पर गूगल सर्च करके ऑफिशियल एचबीएसई रिजल्ट वेबसाइट तक पहुंच सकते हैं-
bseh.org.in
bseh.org.in result
hbse result
bseh result 2025
bseh org in 2025

10th Result Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 10वीं में कितने छात्र?

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार 2.9 लाख छात्र शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल 2,86,714 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इनमें से 2,73,015 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए थे. बाकियों को या तो कंपार्टमेंट मिली थी या फेल हुए थे.

 

Haryana Board 10th Result 2025 : पिछले साल कैसा था हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल 95.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे. देखना होगा कि इस बार यह रिकॉर्ड टूट पाता है या नहीं.

Haryana Board 10th Result 2025 : 10वीं का रिजल्ट आने की चर्चा, वेबसाइट क्रैश

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज ही आने की चर्चा जोरों पर है. इस बीच हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई है. वेबसाइट ओपन करने पर 500 Internal Server Error लिखकर आ रहा है.

HBSE 10th Result 2025 : कब आएगा हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी होने की चर्चा है. हालांकि हरियाणा बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया जा चुका है.

homepunjab

हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, क्या आने वाला है 10वीं का रिजल्ट?

[ad_2]

Haryana Weather: चंडीगढ़ की सुखना लेक पर सन्नाटा, नूंह-भिवानी में 42.3 डिग्री पारा, गर्मी से मिलेगी राहत…आ गया आंधी बारिश का अलर्ट Haryana News & Updates

Haryana Weather: चंडीगढ़ की सुखना लेक पर सन्नाटा, नूंह-भिवानी में 42.3 डिग्री पारा, गर्मी से मिलेगी राहत…आ गया आंधी बारिश का अलर्ट Haryana News & Updates

मोहाली में यूनिवर्सिटी के पास शराब ठेका बंद कराया:  छात्र बोले-120 मीटर दूरी पर ठेका मंजूर कैसे, 2 लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद गुस्सा फूटा – Mohali News Chandigarh News Updates

मोहाली में यूनिवर्सिटी के पास शराब ठेका बंद कराया: छात्र बोले-120 मीटर दूरी पर ठेका मंजूर कैसे, 2 लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद गुस्सा फूटा – Mohali News Chandigarh News Updates