पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक में मंगलवार रात राहुल बाबा गैंग से पुलिस की मुठभेड़ में बागपत और मेरठ का वांछित दीपक नामक गैंगस्टर घायल हुआ है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। राहुल बाबा और एक अन्य आरोपी को भी गोली लगी है। मुठभेड़ में के सीने में गोली लगी है। उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।
राहुल बाबा और दीपक पर आरोप है कि पिछले महीने उन्होंने गैंगस्टर सुमित प्लोटेरा के भाई समेत तीन लोगों की बोहर में शराब ठेके पर हत्या कर दी थी। तीनों घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही। तीनों के घायल होने की बात कह रहे हैं अधिकारी।
Hayana : रोहतक में राहुल बाबा गैंग से मुठभेड़ में पश्चिमी यूपी का बदमाश दीपक घायल, साथियों को भी लगी गोली