Haryana Weather: हिसार पूरे प्रदेश में रहा सबसे ठंडा, दर्ज किया गया इतना तापमान; जनवरी में सर्दी दिखाएगी तेवर Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार में वीरवार को न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार शुक्रवार से एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। ऐसे में शुक्रवार से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तरी बर्फीली सर्द हवाओं से हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे इलाके में रात का तापमान जमाव बिंदु और जमाव बिंदु के आसपास बना हुआ है। अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। गुरुवार को हिसार में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 0.8 डिग्री और नारनौल में 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। 

अधिकतर स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति बन रही है। वहीं, सुबह के समय अधिकतर स्थानों पर सघन से अति सघन कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से शीत दिवस की स्थिति भी पैदा हो रही है।

[ad_2]
Haryana Weather: हिसार पूरे प्रदेश में रहा सबसे ठंडा, दर्ज किया गया इतना तापमान; जनवरी में सर्दी दिखाएगी तेवर