in

Haryana Weather: लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान, 11 जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश Latest Haryana News

Haryana Weather: लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान, 11 जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश  Latest Haryana News

[ad_1]


फतेहबाद के जवाहर चौक में बारिश का जमा पानी।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा में एक बार फिर से मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को मानसून मेहरबान रहा। इस दौरान 11 जिलों में बूंदाबांदी से मध्यम बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मानसून टर्फ के हरियाणा पर पहुंचने से कमजोर पड़े मानसून में फिर से सक्रियता देखने का मिल रही है।

Trending Videos

बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान व उत्तरी पश्चिमी राजस्थान के आसपास बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से मानसून टर्फ रेखा प्रदेश के ऊपर पहुंच गई है। मंगलवार को यह हिसार व रोहतक के ऊपर रही।

इसका असर यह हुआ कि प्रदेश के काफी जिलों में बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं। अब 26 अगस्त तक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में मौसम परिवर्तनशील बना रहेग। इस दौरान प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश की ज्यादातर गतिविधियां होंगी। बाकी क्षेत्रों में बिखराव वाली हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

इस माह में हुई सामान्य से 33 प्रतिशत ज्यादा बारिश

प्रदेश में इस माह में अभी तक सामान्य से 33 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश में 1 अगस्त से 20 अगस्त तक 101.8 एमएम के मुकाबले 135.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि 1 जून से 20 अगस्त तक की बात करे तो इस दौरान सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 307.6 एमएम सामान्य बारिश होती है, जबकि इस दौरान 252.9 एमएम बारिश हुई है।

इन क्षेत्रों में हुई बारिश

  • अंबाला-0.2 एमएम
  • हिसार-14.0 एमएम
  • रोहतक-1.0 एमएम
  • भिवानी-1.0 एमएम
  • करनाल-0.5 एमएम
  • महेंद्रगढ़-24.0 एमएम
  • पंचकूला-4.5 एमएम
  • पानीपत-0.5 एमएम
  • सोनीपत-11.5 एमएम
  • यमुनानगर-1.0 एमएम

[ad_2]
Haryana Weather: लगातार दूसरे दिन मानसून मेहरबान, 11 जिलों में हुई हल्की से मध्यम बारिश

Haryana: झज्जर के सेरिया गांव से लापता महिला का दादरी की लोहारू नहर में मिला शव  Latest Haryana News

Haryana: झज्जर के सेरिया गांव से लापता महिला का दादरी की लोहारू नहर में मिला शव Latest Haryana News

दिल्ली में नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड के सियासी भूचाल मेंं आगे? – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली में नाराज चंपई, BJP खामोश और कांग्रेस अलर्ट, झारखंड के सियासी भूचाल मेंं आगे? – India TV Hindi Politics & News