in

Haryana Weather: माह के आखिरी 10 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 25 दिसंबर से बूंदाबांदी-ओलावृष्टि की संभावना Latest Haryana News

Haryana Weather: माह के आखिरी 10 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 25 दिसंबर से बूंदाबांदी-ओलावृष्टि की संभावना  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार का माैसम
– फोटो : संवाद

विस्तार


दिसंबर के आखिरी 10 दिन कड़ाके की सर्दी वाले होंगे। माह के आखिर में रात की तरह दिन में भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। शुक्रवार को सुबह के समय हिसार में कोहरे का असर दिखाई दिया। कोहरे के कारण वाहनों की गति पर भी असर पड़ा।

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञ की मानें तो अभी पांच दिन सर्दी का प्रकोप रहेगा। 25 दिसंबर के बाद एक बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे, जिनके असर से बूंदाबांदी से लेकर ओलावृष्टि की संभावना रहेगी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मानसून सीजन के बाद मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में लगातार मौसम शुष्क और साफ बना हुआ है। ऊपरी जेट धाराओं के उत्तरायण होने से लगातार कमजोर श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिनके असर से उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी राज्यों में तापमान में उतार चढ़ाव हो रहा है।

उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलने से मैदानी राज्यों में केवल सूखी ठंड और शीतलहर से गंभीर शीतलहर देखने को मिल रही है। दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में भी दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर बना हुआ है। वीरवार को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह के समय हल्का कोहरा व बादल छाए रहे। दिन भर करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पूर्वी व उत्तरी हवाएं चली, जिनके कारण दिन में भी ठंड का अहसास हुआ। इस दौरान अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

बुधवार रात को सक्रिय हुआ कमजोर पश्चिमी विक्षोभ वीरवार को आगे निकल चुका है। इस कारण से शुक्रवार को तापमान में गिरावट आएगी। इसके बाद 23 दिसंबर को फिर से एक विक्षोभ आएगा, लेकिन इसके असर से सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ही होगी। मगर इसके बाद 26 दिसंबर, 29 दिसंबर व 2 जनवरी को एक-एक करके तीन विक्षोभ आएंगे। ऊपरी वायुमंडल की जेट धाराऔं के दक्षिणायन होने से ये विक्षोभ असरदार साबित होंगे। इसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के अलावा मैदानी राज्यों में तेज गति से हवाएं चलने बारिश व ओलावृष्टि की संभावना बन रही है, जिससे कोल्ड वेव, कोहरा, कोल्ड डे की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

[ad_2]
Haryana Weather: माह के आखिरी 10 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 25 दिसंबर से बूंदाबांदी-ओलावृष्टि की संभावना

Hisar News: पार्षद ने गलियों के निर्माण, सीवरेज और पेयजल लाइन दुरुस्त करने की रखी मांग  Latest Haryana News

Hisar News: पार्षद ने गलियों के निर्माण, सीवरेज और पेयजल लाइन दुरुस्त करने की रखी मांग Latest Haryana News

युगांडा में फैला डिंगा-डिंगा वायरस, 300 से ज्यादा बीमार:  शरीर में होती है नाचने जैसी तेज कंपकंपी, महिलाएं-लड़कियां सबसे ज्यादा बीमार Today World News

युगांडा में फैला डिंगा-डिंगा वायरस, 300 से ज्यादा बीमार: शरीर में होती है नाचने जैसी तेज कंपकंपी, महिलाएं-लड़कियां सबसे ज्यादा बीमार Today World News