[ad_1]
हरियाणा में सर्दी के साथ कोहरे ने दस्तक दे दी है। रविवार तड़के प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई। सोनीपत, पानीपत, फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में विजिबिलिटी 30 से 75 मीटर तक रिकॉर्ड की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका बनी रही।
मौसम विभाग के अनुसार अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, जींद और सोनीपत जिलों में गहरी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में रविवार को भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 16 दिसंबर से एक बार फिर उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है।
विशेषज्ञों के अनुसार लगातार ठंडी हवाओं और नमी के कारण आगामी दिनों में कोहरे की तीव्रता और बढ़ सकती है। सुबह और रात के समय दृश्यता और कम होने से सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
[ad_2]
Haryana Weather: प्रदेश में कोहरे की दस्तक से बढ़ी ठंड, विजिबिलिटी हुई कम, वाहन चालक बरतें सावधानी


