in

Haryana Weather: कोहरे और हल्की बरसात से गिरा पारा, आज से स्कूल खुले, ठिठुरते हुए पहुंचे बच्चे Latest Haryana News

Haryana Weather: कोहरे और हल्की बरसात से गिरा पारा, आज से स्कूल खुले, ठिठुरते हुए पहुंचे बच्चे Latest Haryana News

[ad_1]


ठंड में ठिठुरते स्कूल जाते बच्चे
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है। नारनाैल में जनवरी माह में दूसरी बार बुधवार को हल्की बारिश हुई।  वीरवार सुबह से कोहरा व बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने वीरवार को गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।

Trending Videos

आज शाम को यह मौसम प्रणाली आगे निकल जाएगी और 17 जनवरी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। सम्पूर्ण इलाके में शीतलहर कोहरा की स्थिति देखने को मिलेगी। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। आज हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिला। वाहन रेंगने और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आमजन बचने के लिए अलावों का सहारा लेने को मजबूर रहें। आज से स्कूल भी खुल रहे हैं।  

झज्जर में वीरवार अल सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी से मौसम में ठण्ड बढ़ गई। सुबह हल्का कोहरा भी छाया हुआ था। सर्दियों की छुट्टियों के बाद आज विद्यार्थी स्कूल जाते हुए नजर आए। अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम 8 डिग्री दर्ज किया गया।

महेंद्रगढ़ क्षेत्र में दिन की शुरुआत बदलवाई व शीत लहर के साथ हुई। अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस नीचे गिर कर 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण ठंड और अधिक बढ़ सकती है। इस दौरान शीत लहर का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। बदलवाई से हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना रहेगी।

भिवानी में वीरवार सुबह कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 16.9 और न्यूनतम तापमान 6.9 दर्ज किया गया है। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी है।

पानीपत में तड़के करीब साढ़े तीन बजे बारिश हुई। जिसके चलते सर्दी बढ़ गई। आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए हुए है। पानीपत खंड में दो एमएम बारिश हुईं। वहीं समालखा में एक, इसराना में सबसे अधिक सात,बापौली में तीन और मतलौडा में तीन एमएम बारिश दर्ज की।

[ad_2]
Haryana Weather: कोहरे और हल्की बरसात से गिरा पारा, आज से स्कूल खुले, ठिठुरते हुए पहुंचे बच्चे

गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत? Health Updates

गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत? Health Updates

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी:  ये 77,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त Business News & Hub

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी: ये 77,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त Business News & Hub