{“_id”:”6774b7b5e7b7996ce10109aa”,”slug”:”haryana-weather-new-year-begins-with-severe-cold-and-fog-yellow-alert-issued-for-winter-day-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Weather: कड़ाके की सर्दी और कोहरे से नए साल का आगाज, शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी; ये रहा तापमान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नए साल का आगाज हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड और कोहरे से होगा। इस दौरान शीत दिवस व शीतलहर की स्थिति रहेगी। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक तीन जनवरी तक ठंड का यह प्रकोप जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने नए साल के दिन शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। बर्फीली हवाओं का रुख मैदानी क्षेत्रों की तरफ होने से दिन व रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। अंबाला में दिन का तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है। इसके साथ ही अंबाला प्रदेश में सबसे ठंडा भी रहा। हालांकि मंगलवार को हल्की धूप निकलने से औसत अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री की मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन इससे कंपकंपाती ठंड से कोई राहत नहीं मिली। वहीं, औसत न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट आई। फिर भी यह सामान्य से 1.9 डिग्री ऊपर रहा।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड का सिलसिला जारी रहेगा। नए साल में 4 जनवरी और उसके बाद 7 जनवरी को एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी और मैदानी राज्यों में मौसम में बदलाव व तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।
ये रहा तापमान
जिला-अधिकतम-न्यूनतम
अंबाला-11.3-9.1
हिसार-14.0-6.8
करनाल-13.5-9.0
रोहतक-14.9-9.3
सिरसा-17.6-7.4
महेंद्रगढ़-14.9-4.5
पलवल-13.1-7.3
सोनीपत-15.6-9.7
यमुनानगर-15.4-10.3
दिसंबर में 329 प्रतिशत ज्यादा बारिश
इस बार दिसंबर में सामान्य से 329 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इस माह में सामान्य बारिश 6.1 एमएम होती है, जबकि इस बार 26.2 एमएम बारिश हुई।
[ad_2]
Haryana Weather: कड़ाके की सर्दी और कोहरे से नए साल का आगाज, शीत दिवस का येलो अलर्ट जारी; ये रहा तापमान