{“_id”:”676cded3163d8a117e07d143″,”slug”:”weather-change-again-tonight-in-haryana-chances-of-rain-and-hailstorm-along-with-strong-winds-for-two-days-2024-12-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Weather: आज रात फिर से बदलेगा मौसम, दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा में बढ़ी ठंड – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के मौसम में वीरवार रात से फिर से बदलाव आएगा। इस दौरान दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की संभावना रहेगी। वहीं, रविवार रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बुधवार को रात के औसत तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई। साथ ही सुबह के समय कुछ जिलों में घना कोहरा भी छाया रहा।
Trending Videos
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड के और प्रचंड तेवर देखने को मिलेंगे। 26 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बर्फबारी होगी, जबकि मैदानी राज्यों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इसके असर से शीत से गंभीर शीतलहर, कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में संपूर्ण उत्तरी भारत में हाड़कंपा देने वाली ठंड का सिलसिला देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो और 27 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दक्षिणी जिलों में छाया घना कोहरा
बुधवार को प्रदेश के दक्षिण जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा और दोपहर बाद तक धूप के दर्शन नहीं हुए। हालांकि बाकी जिलों में भी हल्की धूप निकली, जिस कारण सुबह के समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। इस दौरान रात के औसत तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई। हालांकि दिन के औसत तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
ये रहा तापमान
क्षेत्र-अधिकतम-न्यूनतम
अंबाला-21.3-9.2
हिसार-20.0-6.8
करनाल-20.2-8.0
रोहतक-19.1-8.2
सिरसा-21.6-8.0
नारनौल-5.2-17.8
[ad_2]
Haryana Weather: आज रात फिर से बदलेगा मौसम, दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार