in

Haryana: SST और पुलिस ने सोनीपत में पकड़ी 50 लाख की नकदी, कार सवार युवक ले जा रहा था कैश, नहीं थे दस्तावेज Latest Haryana News

Haryana: SST और पुलिस ने सोनीपत में पकड़ी 50 लाख की नकदी, कार सवार युवक ले जा रहा था कैश, नहीं थे दस्तावेज Latest Haryana News

[ad_1]


पकड़ी गई राशि।
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग की तरफ से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई हिदायतों के अनुसार पुलिस नाकेबंदी कर हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। 

Trending Videos

इसके के तहत पुलिस ने सोनीपत में नाकाबंदी के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने गोहाना रोड बाईपास से एक वाहन की चेकिंग के दौरान 50 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है। एसएसटी के ड्यूटी मजिस्ट्रेट दिलबाग सिंह व सिटी थाना के एएसआई बिजेंद्र ने एक गाड़ी को रुकवाया, बैग की जांच करने पर गाड़ी सवार आनाकानी करने लगा। इस पर पुलिस को शक हुआ और बैग खोलने पर कैश बरामद हुआ। 50 लाख रुपये राशि के 500-500 नोटों के 250-250 लाख रुपये की गड्डी के 20 बंडल मिले हैं। 

कार सवार जींद के रहने वाले युवक ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से नकदी लेकर आने की बात कही। युवक ने कहा कि वह प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए रकम लेकर आया था। 

हालांकि जब एसएसटी ने उससे कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर पूरी रकम को जब्त कर लिया गया।

एसएसटी ने नकदी का कब्जे में लेकर ट्रेजरी में जमा कराया है। वहीं मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दी गई है। अब मामले की जांच पुलिस और आयकर विभाग की टीम करेगी।

[ad_2]
Haryana: SST और पुलिस ने सोनीपत में पकड़ी 50 लाख की नकदी, कार सवार युवक ले जा रहा था कैश, नहीं थे दस्तावेज

Ambala News: बब्याल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम पूरा Latest Haryana News

Ambala News: बब्याल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम पूरा Latest Haryana News

घर, बिजली, स्कूटी, राशन… सब कुछ फ्री; हरियाणा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने की रेवड़ियों की भरमार Politics & News

घर, बिजली, स्कूटी, राशन… सब कुछ फ्री; हरियाणा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने की रेवड़ियों की भरमार Politics & News