in

Haryana Politics: हुड्डा के गढ़ में जीत के लिए भाजपा नए चेहरों के सहारे, महम का चुनावी रण चर्चा का विषय बना Latest Haryana News

Haryana Politics: हुड्डा के गढ़ में जीत के लिए भाजपा नए चेहरों के सहारे, महम का चुनावी रण चर्चा का विषय बना  Latest Haryana News



नायब सिंह सैनी और भूपेंद्र हुड्डा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कांग्रेस के सबसे बड़े क्षत्रप भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में भाजपा ने नए चेहरों पर दांव लगाकर चुनाव को रोमांचक बना दिया है। रोहतक की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार शाम भाजपा ने जिन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, वे सभी इन सीटों पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। इनमें दो महिला उम्मीदवार हैं, जो पहले ही चुनाव जीतकर बड़े पद हासिल कर चुकी हैं। तीसरे महम से ऐसे उम्मीदवार पर पार्टी ने दांव लगाया है, जो भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान रह चुका है और युवाओं में तेजी से पकड़ बना रहा है। हालांकि, भाजपा ने सबसे चर्चित रोहतक सिटी सीट पर प्रत्याशी घोषित न कर सस्पेंस और बढ़ा दिया है।

Trending Videos

महम का चुनावी रण पूरे प्रदेश में चर्चा में रहता है। यहां कांग्रेस के आनंद सिंह दांगी बड़ा चेहरा और कई बार विधायक रह चुके हैं। इस बार उन्होंने अपने बेटे को कांग्रेस का टिकट दिलवाने के लिए खुद को रेस से अलग कर लिया है। दूसरी तरफ वर्तमान विधायक और अपनी पार्टी बनाकर ताल ठोकने वाले बलराज कुंडू भी मजबूती से चुनावी ताल ठोक चुके हैं।

ऐसे में भाजपा ने दीपक हुड्डा के रूप में ऐसे नए चेहरे पर दांव लगा दिया है, जो युवाओं के बीच खेल आइकन के रूप में जगह बना चुके हैं। पिछले कई महीनों से वह कभी खिलाड़ियों का सम्मान तो कभी पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे। महम से भाजपा की ओर से राधा अहलावत व महंत सतीश टिकट की दौड़ में थे। राधा अहलावत के पति शमशेर खरकड़ा दो बार भाजपा के टिकट पर महम से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि उनको जीत नहीं मिली।


Haryana Politics: हुड्डा के गढ़ में जीत के लिए भाजपा नए चेहरों के सहारे, महम का चुनावी रण चर्चा का विषय बना

Chinese and African leaders hold a summit on deepening cooperation in a divided world Today World News

Chinese and African leaders hold a summit on deepening cooperation in a divided world Today World News

होशियारपुर में सीएम मान का शिक्षकों को तोहफा:  टीचर्स सिर्फ पढ़ाएंगे, अन्य कामों से मिलेगी निजात, पॉलिसी जल्द; 55 को किया सम्मानित – Hoshiarpur News Chandigarh News Updates

होशियारपुर में सीएम मान का शिक्षकों को तोहफा: टीचर्स सिर्फ पढ़ाएंगे, अन्य कामों से मिलेगी निजात, पॉलिसी जल्द; 55 को किया सम्मानित – Hoshiarpur News Chandigarh News Updates