[ad_1]
सांसद प्रमोद तिवारी
– फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक कर नतीजों पर चर्चा की। पार्टी सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया कि कल हुई बैठक में विस्तृत चर्चा की गई और आने वाले समय में और भी बैठकें होंगी। इन बैठकों में लिए गए निर्णयों को सार्वजनिक किया जाएगा। तिवारी ने यह भी कहा कि अगर किसी प्रकार का सुझाव आता है, तो पार्टी उसका पालन करेगी।
#WATCH | On Congress review meeting over Haryana election results, party MP Pramod Tiwari says, “Review meeting was held yesterday and detailed discussions were taken up. Meetings will be held even in the time to come. The decisions that are taken will be told to everyone. We… pic.twitter.com/fhrOPTP7ZH
— ANI (@ANI) October 11, 2024
चुनाव आयोग से मुलाकात और 20 सीटों पर दोबारा गिनती की मांग
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को जानबूझकर 20 सीटों पर हराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शुरुआत में इन सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन बाद में मतगणना की प्रक्रिया को धीमा कर दिया गया, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ। प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव न केवल निष्पक्ष होने चाहिए, बल्कि पारदर्शी भी होने चाहिए। उन्होंने मांग की कि इन 20 सीटों पर फिर से गिनती कराई जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों को समाप्त किया जा सके।
[ad_2]
Haryana Politics: हरियाणा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस की समीक्षा, 20 सीटों पर दोबारा गिनती की मांग