in

Haryana Politics: सीएम नायब पहली बार लाडवा सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, भाजपा की जाति साधने से जीत की राह Latest Haryana News

[ad_1]

मोहित धुपड़, करनाल
Published by: नवीन दलाल

Updated Sun, 08 Sep 2024 12:44 PM IST

करनाल सीट छोड़कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहली बार लाडवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर सिर्फ सैनी ही नहीं जाट और ब्राह्मण बिरादरी के मतदाताओं का भी अच्छा दबदबा है।


CM Naib will contest assembly elections from Ladwa seat for first time, BJP's path to victory is by cultivatin

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


कुरुक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट अब हॉट सीट बन चुकी है, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उधर कांग्रेस ने उनके खिलाफ पुराने चेहरे पर ही दांव खेला है। इसी सीट से विधायक रहे मेवा सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सीएम का सामना करेंगे। इनेलो और बसपा गठबंधन ने पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी को प्रत्याशी बनाया है जबकि जजपा-असपा गठबंधन और आम आदमी पार्टी अभी इस सीट से मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है।

Trending Videos

लाडवा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले का एक छोटा सा शहर है मगर इन दिनों इसलिए चर्चा में है, क्योंंकि प्रदेश का कोई मुखिया पहली बार यहां से चुनाव लड़ रहा है। करीब 98 गांवों के इस हलके में दो प्रमुख कस्बे बाबैन और पिपली शामिल हैं। सरस्वती नदी के आसपास क्षेत्र में बसे इस इलाके में कुछ गांव अपना ऐतिहासिक वजूद रखते हैं। उधर साक्षरता की बात करें तो इस क्षेत्र के करीब 72.3 प्रतिशत लोग पढ़े-लिखे हैं। इनमें महिलाओं की औसत दर भी 67.8 प्रतिशत है।

अब विधानसभा चुनाव के दाैरान हाॅट सीट बनने के बाद लाडवा का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह बदला हुआ है। तीन प्रमुख दलों के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बैठकों का दाैर जारी है। चुनाव प्रचार को धार देने की रणनीति तय हो रही है और सीएम समेत सभी प्रत्याशियों ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। चूंकि सीएम कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं, इसलिए यह इलाका उनके लिए पुराना है। सीएम यहां अपने पुराने संबंधों व संपर्कों को तरोताजा करते हुए उन्हें प्रगाढ़ बनाने में जुट चुके हैं।

[ad_2]
Haryana Politics: सीएम नायब पहली बार लाडवा सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, भाजपा की जाति साधने से जीत की राह

यूएस ओपन 2024 का फाइनल आज, जैनिक सिनर और टेलर फ्रिट्ज के बीच होगी भिड़ंत Today Sports News

पेड न्यूज व विज्ञापन पर नजर रखे एमसीएसी सेल : मीणा Latest Haryana News