in

Haryana Politics: वीरेंद्र राठौर का बड़ा खुलासा, कहा- कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को जिताने में निभाई भूमिका Latest Haryana News

Haryana Politics: वीरेंद्र राठौर का बड़ा खुलासा, कहा- कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को जिताने में निभाई भूमिका Latest Haryana News

[ad_1]


घरौंडा से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी की आंतरिक गुटबाजी और फूट की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। घरौंडा से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया कि उनकी हार में भाजपा के अलावा कांग्रेस के कुछ नेताओं का भी हाथ है। राठौर ने तीन प्रमुख कांग्रेस नेताओं पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, भूप्पी लाठर, और रघबीर संधू पर भाजपा का साथ देने और कांग्रेस को हराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

Trending Videos

राठौर ने साफ शब्दों में कहा, “अगर ये तीनों नेता कांग्रेस में रहेंगे, तो मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की हार का मुख्य कारण ईवीएम काउंटिंग में धांधली के साथ-साथ पार्टी के भीतर की गद्दारी रही है।

ईवीएम काउंटिंग में धांधली के आरोप

राठौर ने काउंटिंग प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि काउंटिंग के दौरान कई अनियमितताएं देखने को मिलीं, जिनके खिलाफ उन्होंने पहले ही तीन दरखास्त दी थी। उनकी पहली शिकायत मोबाइल फोन को लेकर थी, जिसमें उन्होंने कैंडिडेट्स को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, उनकी यह मांग रिटर्निंग अधिकारी ने अस्वीकार कर दी, जबकि स्वयं अधिकारी ने काउंटिंग हाल में मोबाइल का इस्तेमाल किया।

राठौर ने यह भी दावा किया कि कई राउंड्स की गिनती से पहले ही मशीनों को एडवांस में रखा गया था, और कई मशीनों के सीरियल नंबर फॉर्म 17सी के नंबर से मेल नहीं खा रहे थे। उनकी शिकायतों को रिटर्निंग अधिकारी ने नजरअंदाज कर दिया।

ईवीएम की बैटरी पर उठाए सवाल

राठौर ने ईवीएम की बैटरी को लेकर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि सुबह से शाम तक मतदान के बावजूद मशीन की बैटरी 99 प्रतिशत कैसे रह सकती है। उन्होंने इसे तकनीकी धांधली का इशारा बताते हुए कहा कि इस प्रकार की बैटरी स्थिति तब होती है जब किसी डेटा को रेडियो फ्रिकवेंसी के जरिए बदला जाता है, जो कि चिंता का विषय है।

कांग्रेस में फूट: क्या होगा आगे?

राठौर के इन खुलासों से कांग्रेस की आंतरिक कलह अब सार्वजनिक हो गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर के गद्दारों की वजह से घरौंडा में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। अगर पार्टी इन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती, तो वीरेंद्र राठौर ने संकेत दिया कि वह पार्टी छोड़ने का निर्णय ले सकते हैं।

[ad_2]
Haryana Politics: वीरेंद्र राठौर का बड़ा खुलासा, कहा- कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा को जिताने में निभाई भूमिका

पद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे:  बचपन में माता-पिता अलग हुए, दादी ने परवरिश की; बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई Today Tech News

पद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे: बचपन में माता-पिता अलग हुए, दादी ने परवरिश की; बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई Today Tech News

सेहतनामा- स्लीप एप्निया के कारण हुआ था चेर्नोबिल ब्लास्ट:  खर्राटों से बढ़ रहे बीपी, हार्ट के मरीज, 10 लक्षण दिखें तो डॉक्टर को दिखाएं Health Updates

सेहतनामा- स्लीप एप्निया के कारण हुआ था चेर्नोबिल ब्लास्ट: खर्राटों से बढ़ रहे बीपी, हार्ट के मरीज, 10 लक्षण दिखें तो डॉक्टर को दिखाएं Health Updates