{“_id”:”67627f66465f40036b06e1dd”,”slug”:”anil-vij-s-supporters-on-one-nation-one-election-also-took-a-dig-at-priyanka-gandhi-2024-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Politics: ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर अनिल विज का समर्थन, प्रियंका गांधी पर भी कसा तंज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज – फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए इसे देश के लिए एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम बताया। विज ने कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है। बार-बार चुनाव होने से न केवल समय और पैसा बर्बाद होता है, बल्कि आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्यों की गति भी रुक जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को तेज विकास की ओर ले जाना चाहते हैं और इसके रास्ते में आने वाली हर बाधा को दूर कर रहे हैं।
Trending Videos
#WATCH | Ambala, Haryana | On ‘One Nation, One Election’, Haryana Minister, Anil Vij says, “… This is a very good decision. Frequent elections take a lot of time and money and the repeated application of the Code of Conduct reduces the speed of work. PM Modi wants to take the… pic.twitter.com/w2z6Ji75yA
विज ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि प्रशासनिक कामकाज में स्थिरता भी आएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच की सराहना की और कहा कि यह कदम देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
प्रियंका गांधी पर तंज
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘फिलिस्तीन बैग’ विवाद पर भी अनिल विज ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह ऐसा ही है जैसे मॉडलिंग करने वालों को कोका-कोला या सर्फ हाथ में लेकर चलने का काम दिया जाता है।