in

Haryana Politics: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कितनी एकजुट है कांग्रेस? Latest Haryana News

[ad_1]

चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024) के लिए सरगर्मियां बढ़ी हैं. भाजपा और कांग्रेस, दोनों ने ही सियासी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस की तरफ से हुड्डा गुट ने तो पदयात्रा भी निकाल ली है और अब कुमारी शैलजा (Kumari Shielja) पदयात्रा निकाल रही हैं. हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एकजुटता की कमी नजर आ रही है. कांग्रेस के गुटों में लगातार तनातनी देखने को मिल रहा है.

जानकारी के अनुसार, जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पदयात्रा निकाली थी. इस पदयात्रा की कमान उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने संभाली थी. वह लगातार हरियाणा के कई जिलों में गए और पदयात्रा के दौरान जमकर भाजपा सरकार से सवाल किए. कांग्रेस ने अपनी पद यात्रा को हरियाणा मांगे हिसाब नाम दिया था. लेकिन इस पत्रयात्रा में कांग्रेस की सासंद कुमारी सैलजा ने दूसरी बनाई थी. अब सैलजा पद यात्रा निकाल रही हैं और उन्होंने 27 जुलाई से अंबाला में पदयात्रा का आगाज किया था. इस पदयात्रा के पोस्टर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा दूर-दूर तक नजर नहीं आए हैं और इससे अब कांग्रेस में गुटबाजी नजर आ रही है.

वहीं, निजी चैनल से बातचीत गुटबाजी के सवाल पर शैलजा ने कहा कि ये गुटबाजी की बात नहीं है और हमने जनवरी में पदयात्रा निकाली थी और अब यह इसी का हिस्सा है. अब अगला चरण शुरू किया है और हमने पहले ही कहा था कि लोकसभा सभा चुनाव के बाद करेंगे. हमारी लड़ाई दो तरह से थी, एक लोकसभा चुनाव और अब विधानसभा चुनाव. लोकसभा चुनाव में हमने 5 सीटें जीती हैं और अब हमारा प्रयास है कि अब हम यहां पर तख्तापलट करेंगे.

उधर, एक निजी चैनल से बातचीत में भूपिंदर हुड्डा से सवाल पूछा गया कि एक ओर दीपेन्द्र हु़ड्डा यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी ओर, कुमारी शैलजा यात्रा निकाल रही हैं और यात्रा के पोस्टर्स में प्रदेश अध्यक्ष की फोटो भी नहीं है?  इस पर पूर्व सीएम ने कहा, ”वो कांग्रेस के लिए ही काम कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस में कोई गुटबंदी नहीं है. सभी कांग्रेस को ही मजबूत कर रहे हैं. मैंने तो दावा एक बात का कर रखा है कि कि 36 विरादरी ये मन बना चुकी है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राज्य में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार आएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा में दो महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. लेकिन रणदीप सुरेजवाला वाला भी राज्य की सिसायत से दूर ही नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुमारी शैलजा और हुड्डा गुट में अक्सर तनातनी देखने को मिलती रहती है.

Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana Assembly Election 2019, Haryana News Today, Haryana police, Haryana politics, Kumari Selja

[ad_2]

Source link

हरियाणा में कावड़ियों का हुड़दंग, स्कूली बस पर पत्थराव, शीशे तोड़े Latest Haryana News

पेरिस ओलंपिकः सरबजोत ने जीता मेडल, लेकिन पिता ने नहीं देखा मैच, जानें क्यों? Latest Haryana News