Haryana Police: फिर लगा खाकी पर दाग, यमुनागर में पुलिस चौकी इंचार्ज 8000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार


यमुनानगर: पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का काला खेल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ताजा मामला यमुनानगर से सामने आया है। हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो ने खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी इंचार्ज कंवल सिंह को एक व्यक्ति से 8 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस अधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में टोल फ्री नंबर पर शिकायत प्राप्त हुई थी कि खेड़ी लक्खा सिंह चौकी इंचार्ज एक मामले को रफा दफा करने की एवज में जोगिंदर नामक शख्स से 8 हजार रुपए की घूस मांग रहा है। शिकायत मिलते ही विजिलेंस तुरंत एक्शन में आ गई और योजना बनाकर जोगिंदर सिंह को 8 हजार रुपयों की धनराशि के साथ खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौंकी भेजा गया। जैसे ही चौंकी प्रभारी कंवल सिंह ने 8 हजार रुपए की घूस पकड़ी विजिलेंस ने रेड कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

2 हजार रुपये पहले ही ले चुका था
विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि 2 हजार रुपयों की राशि चौंकी इंचार्ज पहले ही ले चुका था। जोगिंदर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने नरेश कुमार नामक व्यक्ति से गाड़ी खरीदी थी जिस पर नरेश कुमार ने उसके खिलाफ चौकी में बकाया पेमेंट के लिए शिकायत दी थी। इसी शिकायत को निपटाने के लिए चौकी इंचार्ज ने उससे दस हजार की रिश्वत मांगी थी 2 हजार मौके पर ही ले लिए गए थे और बकाया 8 हजार के लिए उसपर दबाव बनाया जा रहा था।

पहले भी लग चुका है खाकी पर दाग
इससे पहले भी साढ़ौरा थाना प्रबंधक और छछरौली थाना प्रबंधक का ड्राइवर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर खाकी वर्दी को दागदार कर चुके है। पुलिस विभाग के अलावा डीएफएससी कार्यालय के भी 2 कर्मचारी इसी महीने घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ चुके है।
रिपोर्ट- आशीष शर्मा, यमुनानगर

.


What do you think?

Rajasthan Weather : राजस्थान में आज सामान्य रहेगा मौसम, इस तारीख से फिर बारिश के आसार

Sonipat News: परीक्षा के चलते कैंप में नहीं पहुंच रहीं महिला पहलवान