Haryana Panchayat Election: यमुनानगर में कांग्रेस और बसपा ने बिगाड़ा BJP का गणित


यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर बीजेपी के गणित को बिगाड़ दिया है। यमुनानगर में जिला परिषद 18 वार्डों में हुए चुनाव में बीजेपी सिर्फ 6 ही सीटें जीत पाई है। वहीं बसपा के 4 उम्मीदवारों ने यहां जीत हासिल की है। आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी के खाते में एक-एक सीट गई है। इसके अलावा 6 वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। कांग्रेस का दावा है कि जिला परिषद में कांग्रेस की भारी जीत हुई है। जिले परिषद के चेयरमैन का ताज भी कांग्रेस पार्टी के सिर पर ही सजेगा।

कांग्रेस के जिला कोऑर्डिनेटर श्यामसुंदर बत्रा ने बताया कि वार्ड नंबर 6,7,8,9 और10 शिक्षा मंत्री की बेल्ट है, जिसमें वार्ड नंबर 6-7 और 8 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। वहीं उन्होंने दावा किया है कि जिला परिषद में कांग्रेस की भारी जीत हुई है। जिला परिषद के चेयरमैन का ताज भी कांग्रेस पार्टी के सिर पर ही सजेगा। बता दें कि यमुनानगर जिला परिषद के 18 वार्डों के नतीजे आते ही कांग्रेस पार्टी और बीएसपी में जश्न का माहौल छा गया है।

युमनानगर जिला परिषद चुनावों के परिणाम

वार्ड विजेता का नाम पार्टी
1 रमेश कुमार बीजेपी
2 निशा संदू निर्दलीय
3 अहमद अली निर्दलीय
4 गुरजीत कौर निर्दलीय
5 दिलीप कुमार आम आदमी पार्टी
6 निरवेल सिंह निर्दलीय
7 भानु बत्रा निर्दलीय
8 चौधरी समीम खान निर्दलीय
9 सुरेश देवी बीजेपी
10 जयचंद्र बीजेपी
11 सुशीला देवी बसपा
12 संगीता देवी बीजेपी
13 अग्नि विजय सिंह बसपा
14 सलोनी कंबोज आईएनएलडी
15 धर्मपाल सिंह बसपा
16 सुमन देवी बसपा
17 सर्वजीत रघुवंशी बीजेपी
18 विनीत कौर बीजेपी

यमुनानगर के वार्ड नंबर 7 से पहली बार चुनी गई जिला परिषद के पूर्व प्रधान कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर बत्रा की पुत्रवधु भानू बत्रा ने अपनी जीत के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह वादा करती हैं कि आने वाले समय में अपने ससुर श्यामसुंदर बत्रा के नक्शे कदम पर चलते हुए जनहित में कार्य करेंगी।

.


What do you think?

रोडवेज बसों में बदलेगा टिकट काटने का तरीका, ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा हरियाणा

VIDEO: एक ओवर में 7 छक्के लगा ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया धमाल, दोहरा शतक भी ठोका, 8 पारियों में 6 शतक…