in

Haryana: NRI के घर से चुराए लाखों के जेवरात, कार में आया चोर, ढाई घंटे तक खंगाला घर, वारदात CCTV में कैद Latest Haryana News

Haryana: NRI के घर से चुराए लाखों के जेवरात, कार में आया चोर, ढाई घंटे तक खंगाला घर, वारदात CCTV में कैद Latest Haryana News

[ad_1]


सीसीटीवी में कैद वारदात।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के करनाल के बैरसाल खेड़ा गांव में दो एनआरआई परिवारों के मकान से चोर सोने के गहने ले गया। आरोपी मारुति कार में सवार होकर आया था और उसने ढाई घंटे तक घर खंगाला। सुबह घर के सदस्य को इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सीसीटीवी चेक किए। जिसमें चोर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने पर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

Trending Videos

घर के मालिक मुख्तयार सिंह ने बताया कि उनके दो मकान हैं। उनका एक पोता कनाडा और एक अमेरिका गया है। वह रात को दूसरे मकान में सो रहे थे। सुबह जब वह अपने मकान में आया तो दरवाजे के ताले टूटे थे। घर के अंदर अलमारी में रखा सामान बाहर बिखरा था।

इसके बाद उसने अपने घर के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो रात को एक व्यक्ति मारुति कार में सवार होकर आया था। वह करीब डेढ़ बजे मकान की दीवार फांदकर घर के अंदर घुसा था। करीब ढाई घंटे उसने दोनों मकानों को खंगाला। जिसमें सोने की बालियां, कंगन, मुंदरी आदि सामान चोरी कर ले गया। इसके बाद उन्होंने चोर की फुटेज रिश्तेदारों में भेजी तो दूसरे गांव से आरोपी को पकड़ लिया गया।

बैरसाल गांव में दो मकानों में हुई चोरी के मामले की जांच की जा रही है। घर के सदस्यों ने एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घर की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। -विपिन कुमार, बुटाना थाना प्रभारी

[ad_2]
Haryana: NRI के घर से चुराए लाखों के जेवरात, कार में आया चोर, ढाई घंटे तक खंगाला घर, वारदात CCTV में कैद

Haryana: बेटी के गांव के ही लड़के के साथ शादी करने पर पिता ने दे दी जान, पांच पर केस दर्ज Latest Haryana News

Haryana: बेटी के गांव के ही लड़के के साथ शादी करने पर पिता ने दे दी जान, पांच पर केस दर्ज Latest Haryana News

Haryana Elections 2024: इस दिन आएगी JJP के उम्मीदवारों की लिस्ट, युवाओं को टिकट देने पर जोर Latest Haryana News

Haryana Elections 2024: इस दिन आएगी JJP के उम्मीदवारों की लिस्ट, युवाओं को टिकट देने पर जोर Latest Haryana News