in

Haryana Nikay Chunav: भाजपा ने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए खोला पिटारा, जानें इलेक्ट्रिक बस से लेकर क्या कुछ बड़े वायदे Haryana News & Updates

Haryana Nikay Chunav: भाजपा ने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए खोला पिटारा, जानें इलेक्ट्रिक बस से लेकर क्या कुछ बड़े वायदे Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana Nikay Chunav: रोहतक-निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में कई बड़े वायदे किए गए हैं. आइए बताते हैं भाजपा के घ…और पढ़ें

हरियाणा निकाय चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया.

हाइलाइट्स

  • महिलाओं के नाम घर होने पर 25% हाउस टैक्स छूट.
  • अवैध कॉलोनियों को वैध बनाने का वादा.
  • भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया.

गुरुग्राम: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. रोहतक-निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में कई बड़े वायदे किए गए हैं. जिन महिलाओं के नाम से घर होंगे उनके हाउस टैक्स में 25 फीसदी की छूट देंगे. इतना ही नहीं ये तक कहा गया है कि जो अवैध कॉलोनियां वैध के दायरे में आ गई, उनके बीच में अगर कोई जगह अवैध रह गई है तो उसे भी वैध की श्रेणी में लाया जाएगा. आइए बताते हैं भाजपा के घोषणा में क्या कुछ खास…

ये किए गए वायदे
• भूमि का मालिकाना हक

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि व मकान का मालिकाना हक देकर उनकी रजिस्ट्रियां करवाई जाएंगी.
स्वामित्व योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को विशेष राहत दी जाएगी.

• मकान का मालिकाना हक
जो मकान महिलाओं के नाम से हैं उन को 25% हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी.
जो अवैध कॉलोनियां वैध के दायरे में आ गई उनके बीच में अगर कोई जगह अवैध रह गई है तो उसे भी वैध की श्रेणी में लाया जाएगा.
नगर निगम के अंदर जो गांव शामिल किए गए हैं उनके हाउस टैक्स का सरलीकरण करेंगें व कृषि डेरा के हाउस टैक्स में विशेष राहत दी जाएगी.
जो मकान अधिग्रहित जमीन में से मुक्त हो गए उनको हाउस टैक्स के विशेष टैक्स में राहत दी जाएगी.

• पार्कों में विशेष सुविधा उपलब्ध
सभी स्थानीय निकायों में आदर्श पार्क बनाए जाएंगे, जिसमें दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी. ऑक्सीजन पार्क व पार्कों में योग के लिए विशेष स्थान बनाया जाएगा. ओपन जिम, स्मार्ट सड़कें व गलियों का निर्माण करवाया जाएगा. सभी पार्कों में ग्रीन वेस्ट के निराकरण के लिए मशीनें लगाएंगे.

• व्यवसाय
स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता देंगे.

• सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
सभी स्थानीय निकायों में रासायनिक व औद्यौगिक कचरे की समस्या के निवारण के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट पार्क का निर्माण करेंगे.

• जल निकासी
सभी स्थानीय निकायों की जल निकासी समस्या का स्थाई समाधान करेंगे.

• अत्याधुनिक सभागार
सभी स्थानीय निकायों में आबादी के आधार से एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण करेंगे.

• आधुनिक लाइब्रेरी
सभी स्थानीय निकायों में बुनियादी ढांचे के साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करते हुए टीयर-2 एवं टीयर-3 शहरों में आधुनिक लाईब्रेरी स्थापित करेंगे.

• सफाई व्यवस्था
सभी स्थानीय निकायों शहरों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेंगे.

• महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट व सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाएंगे
सभी स्थानीय निकायों के बाजारों में कम से कम एक पिंक टॉयलेट बनांएगें, जो सैनेटरी नैपकिन वेंडिग मशीनों और शिशु आहार कक्षों से सुसज्जित होंगे.

• कचरे का निस्तारण
सभी स्थानीय निकायों में गीले व सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए नए संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.

• सीवरेज व मुफ्त जल कनेक्शन
सभी स्थानीय निकायों में सीवरेज व पानी के कनेक्शन के शुल्क को माफ करेंगे.

• सहायक रिकॉर्ड प्रणाली
सभी स्थानीय निकायों में जो भी सड़कों का निर्माण होगा उसकी गुणवत्ता व अवधि दीर्घकालीन हो उसके निर्माण का रिकॉर्ड तैयार करेंगे.

• सौर ऊर्जा व सोलर पैनल
हर वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की संख्या दोगुनी करेंगें, ऊर्जा-कुशल एलईडी अपग्रेड करेंगे और नई सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइटें लगाएंगे. साथ ही 1 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों को सौलर पैनल मुफ्त देंगे.

• इलेक्ट्रिक बसें
राज्य सरकार की मदद से सार्वजनिक व निजी भागीदारी मॉडल के तहत इलैक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी, जिससे शहरों में सस्ता और स्थाई परिवहन सुनिश्चित होगा व ट्रांसपर्पोट सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल होगा.

• बैंक स्क्वायर
सभी स्थानीय निकायों में सभी बैंकों को एक स्थान एकत्रित करने के लिए बैंक स्क्वायर का निर्माण करवाएंगे.

• पार्किंग व्यवस्था
सभी स्थानीय निकायों में बहु-स्तरीय पार्किंग स्थल का निर्माण करवाएंगे.

• आवारा पशुओं से राहत
हम सभी स्थानीय निकायों में जहां बंदरों की संख्या अधिक हो गई है वहाँ बिहड़ निर्माण करवाए जाएंगे. आवारा जानवर व कुत्तों की समस्या का निराकरण किया जाएगा व सभी स्थानीय निकायों में पक्षियों के लिए पक्षी घर बनाए जाएंगे.

• ऑनलाइन सेवा केन्द्र
हम सभी स्थानीय निकायों में प्रत्येक बूथ पर ऑनलाइन सेवा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सेवा केन्द्र स्थापित करेंगे.

homeharyana

BJP ने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए खोला पिटारा, जानें क्या कुछ बड़े वायदे

[ad_2]

MCD ने दिल्लीवासियों के हाउस टैक्स माफ करने का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगी कितनी राहत  – India TV Hindi Business News & Hub

MCD ने दिल्लीवासियों के हाउस टैक्स माफ करने का किया ऐलान, जानें किसे मिलेगी कितनी राहत – India TV Hindi Business News & Hub

महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा:  कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया; अक्षय कुमार बोले- 2019 के कुंभ में दिक्कतें थी, अबकी व्यवस्था अच्छी Latest Entertainment News

महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा: कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया; अक्षय कुमार बोले- 2019 के कुंभ में दिक्कतें थी, अबकी व्यवस्था अच्छी Latest Entertainment News