Haryana News: हाईकोर्ट पहुंचा HCS परीक्षा से जुड़ा विवाद, पिछले प्रश्नपत्र से 32 सवाल कॉपी करने का आरोप


Controversy related to HCS exam questions reached the High Court

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) की कार्यकारी शाखा और संबद्ध सेवाओं के 100 पदों के लिए 21 मई को आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ा विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस परीक्षा में 32 सवाल पिछली बार के पेपर से कॉपी करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट से इस मामले में दखल की मांग की गई है।

जींद निवासी अंकुर कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट में एक तिहाई प्रश्न कॉपी करने का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है। याचिका में बताया गया कि इस प्रकार प्रश्नों को कॉपी कर इस बार की परीक्षा में शामिल करना गलत है और यदि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर नियुक्तियां की गईं तो यह मेधावी आवेदकों के साथ अन्याय होगा। 

याचिका में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई मामलों का हवाला दिया गया है। याचिका में हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा एचसीएस की भर्ती के लिए फरवरी में जारी विज्ञापन में विरोधाभासी निर्देश को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। याचिका अभी हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में फाइल की गई है और जल्द ही इसे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।

.


What do you think?

अंबाती रायुडू के बाद धोनी के साथी सहित कई दिग्गज ले सकते हैं संन्यास, 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी भी लिस्ट में

Gurugram News: द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए शिफ्ट की गई 720 केवी लाइन