in

Haryana News: हरियाणा सीएम की कुर्सी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया दावा, कहा- न टायर्ड हूं न रिटायर्ड Latest Haryana News

Haryana News: हरियाणा सीएम की कुर्सी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया दावा, कहा- न टायर्ड हूं न रिटायर्ड Latest Haryana News


चंडीगढ़. हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सीएम पद का चेहरा बनने के सवाल पर कहा है कि वह न तो टायर्ड और न ही रिटायर्ड हुए हैं. इधर, भाजपा समेत अन्‍य दलों में भी चुनावी तैयारियां में जुट चुकी हैं. हालांकि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री के बारे में पार्टी आलाकमान ही फैसला करेगा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस में मनभेद नहीं है. उन्‍होंने राम रहीम की पैरोल पर बचते हुए कहा कि यह सरकार का फैसला है; इस पर मैं टिप्‍पणी नहीं करना चाहता.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछली टिकट तो कुमांरी सैलजा ने बांटी थी. कांग्रेस पार्टी में मतभेद की खबरें मीडिया की कहानी हैं, पार्टी में मनभेद नहीं है. सभी नेता एक साथ हैं. उन्‍होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के विधानसभा चुनाव लड़ने पर कोई एतराज नहीं है. इस बारे में पार्टी फैसला करेगी. इसके अलावा सीएम फेस या मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसको लेकर कोई भी दावा करें लेकिन विधायक जो चुनकर आएंगे, ऑब्जर्वर आएंगे उनकी राय से नेतृत्व फैसला करेगा. इस बारे में कोई झगड़ा नहीं है.

ये भी पढ़ें: Jamui News : झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और आईटी की टीम

G20 ने पार्टी हित में आवाज उठाई थी और इसके बाद चुनाव हुआ
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं कांग्रेस से बाहर कभी नहीं गया. उन्‍होंने कहा कि G20 ने पार्टी हित में आवाज उठाई थी और इसके बाद चुनाव हुआ और खरगे पार्टी अध्यक्ष बने. उन्‍होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद मेरे साथी हैं. अगर वो पार्टी में वापस आए तो स्वागत है लेकिन ये तो उनसे पूछिए वो क्या चाहते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी मुख्यमंत्री का चेहरा भले ही बदले लेकिन इस बार लोग इनको ही बदल देंगे. इन्होंने सोचा एंटी इनकंबेंसी कम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा. मैं सोशल मीडिया कभी नहीं देखता मैं जनता से मिलता हूं पुराने स्टाइल की राजनीति करता हूं.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: लड़की इंस्‍टाग्राम पर बनी फ्रेंड, लड़का मिलने आ गया, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन

सीएम नायाब सिंह सैनी बताएं कि अनिल विज कहां हैं ?
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अलग-अलग यात्रा निकल रही है लेकिन मुझे इसका एतराज नहीं है क्योंकि सभी कांग्रेस की बात कर रहे हैं. उन्‍होंने फिर सीएम को लेकर सवाल कर दिया, कहा नायब सिंह सैनी बताएं की अनिल विज कहां है? उनको देखा है कहीं आपने? उन्‍होंने कहा कि आज हरियाणा अपराध में नम्बर एक है. मेरे समय नौकरी और विकास में था. लोकसभा चुनाव के नतीजे देखें तो सभी 90 सीटों पर बीजेपी का वोट शेयर घटा है और कांग्रेस का बढ़ा है, संकेत साफ है कि सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है.

Tags: Bhupendra Singh Hooda, Chandigarh latest news, Chandigarh news, Haryana CM, Haryana Election, Haryana news



Source link

Russia says it advances in eastern Ukraine and regroups after incursion Today World News

Russia says it advances in eastern Ukraine and regroups after incursion Today World News

कोलकाता रेप-हत्या केस में सुप्रीम कोर्ट का एक और लिखित आदेश आया, जानें क्या है इसमें  – India TV Hindi Politics & News

कोलकाता रेप-हत्या केस में सुप्रीम कोर्ट का एक और लिखित आदेश आया, जानें क्या है इसमें – India TV Hindi Politics & News