[ad_1]
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को चार मई को श्रद्धांजलि देने के लिए डॉ. मंगलसेन सभागार में सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चली। इस दौरान विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने भाई के जीवन से जुड़ी कई यादें साझा कीं। उसने बताया कि विनय को एलओसी कारगिल फिल्म देखने का शौक था। वह कहता था कि एक दिन मैं भी इन सैनिकों की तरह तिरंगे में लिपटकर घर आऊंगा, शायद नियति को यहीं मंजूरी था। सृष्टि ने बताया कि उसके भाई विनय को चूरमा खाने का बहुत शौक था।
[ad_2]
Haryana News: विनय नरवाल की बहन सृष्टि ने भाई के जीवन से जुड़ी कई यादें साझा की