Haryana News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29-30 नवंबर को जाएंगी हरियाणा, पूरा शेड्यूल जानें


नई द‍िल्‍लीचंडीगढ़:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) 29-30 नवंबर को हरियाणा के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी। वहां मंगलवार को वह कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की औपचारिक शुरुआत करेंगी। राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डिजिटल माध्यम से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य परीक्षण योजना और रोडवेज की बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत करेंगी।

इसी दिन राष्ट्रपति मुर्मू एनआईटी कुरुक्षेत्र के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। शाम को राष्ट्रपति के सम्मान में हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा राज भवन में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। बयान के अनुसार, 30 नवंबर को राष्ट्रपति आशा कर्मियों, महिला पहलवानों, खिलाड़ियों, छात्राओं आदि के साथ संवाद करेंगी।

.


What do you think?

दक्षिण कोरिया पर भारी पड़ी घाना की टीम, रोमांचक मैच में दर्ज की शानदार जीत

बांग्लादेश दौरे से पहले बीसीसीआई ने बुलाई समीक्षा बैठक, टीम के कोच को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला