Haryana News: पंचायत का रिकॉर्ड छिपाने का आरोप, पूर्व महिला सरपंच, पति और ग्राम सचिव पर केस दर्ज


चरखी दादरी: बाढ़डा उपमंडल के गांव रूदडौल की महिला सरपंच मोनिका ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और दादरी एसपी को शिकायत देकर पूर्व महिला सरपंच बबीता, उसके पति और ग्राम सचिव के खिलाफ ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड नहीं देने, रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए झोझू थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रूदड़ौल की महिला सरपंच मोनिका ने पहले पुलिस अधीक्षक और 13 मार्च को दादरी में जनसंवाद के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी शिकायत में बताया कि उसे पूर्व सरपंच बबीता के कार्यकाल का पंचायत रिकॉर्ड नहीं मिला है। उपमंडलाधीश चरखी दादरी ने झोझू एसएचओ को दो मार्च को रिकार्ड बरामद करने के निर्देश भी दिए थे। सरपंच मोनिका का कहना है कि पूर्व सरपंच बबीता के पति और नंबरदार महेंद्र ने जनवरी 2019 को बाढड़ा थाने में रिकॉर्ड चोरी होने की शिकायत दी थी।

जांच के दौरान यह शिकायत झूठी पाई गई। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम कार्यालय की जांच में भी रिकॉर्ड के गुम और चोरी होने की शिकायत दी थी और वो भी झूठी पाई गई। उन्होंने बताया कि प्रशासन की जांच रिपोर्ट में गांव में करवाए गए सभी विकास कार्यों में गड़बड़ी सामने आ चुकी है।

सबूत मिटाने का आरोप
सरपंच मोनिका ने पूर्व सरपंच बबीता और उसके पति महेंद्र नंबरदार पर मिलीभगत कर रिकॉर्ड के सबूत मिटाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में बबीता, महेंद्र और ग्राम सचिव संजीव कुमार तीनों दोषी पाए गए थे।

.


What do you think?

East champaran : खेलो इंडिया साइकिलिंग में परचम लहराने पटना गईं बेटियां, जानें सरकार से क्या की मांग

हरियाणा में मौसम: बारिश के साथ कई जिलों में गिरे ओले, किसानों की चिंता बढ़ी