in

Haryana News: पुलिस ने अचानक रोका ट्रक, अंदर रखे थे टाल्क पाउडर के कट्टे, लेकिन जब ली तलाशी तो उड़ गए होश Latest Haryana News

[ad_1]

फतेहाबाद. फतेहाबाद पुलिस को गश्त के दौरान एक ट्रक को रोका. जब ट्रक को चेक किया तो पाया कि अंदर टाल्क पाउडर के कट्टे रखे हुए हैं. लेकिन जब इन कट्टों की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. इन कट्टों के अंदर 20 लाख रुपयों से भी ज्यादा की कीमत के नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस नशे के पदार्थों की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख की कीमत का कचरा डोडा पोस्त बरामद करने मे सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रहीश पुत्र देवीलाल वासी भट्टू कलां और रवि कुमार पुत्र फुसा राम वासी मेहूवाला के रूप में हुई है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी रिछपाल सुरतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराध की रोकथाम के लिए गस्त पर थे. इसी दौरान खास मुखबर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि रहीश पुत्र देवीलाल निवासी भट्टू कलां और रवि कुमार पुत्र फुसा राम निवासी मेहूवाला नशे का कारोबार करते हैं और आज राजस्थान से अपने ट्राला नंबर एचआर-46 सी-9284 में भारी मात्रा मे कचरा डोडा पोस्त लेकर हिसार से फतेहाबाद शहर की तरफ आ रहे हैं.

टाल्क पाउडर के कट्टों में भरा था 19 लाख का नशीला पदार्थ

अगर रास्ते में नाकाबंदी की जाए तो भारी मात्रा में कचरा डोडा पोस्त बरामद हो सकती है. सूचना के आधार पर हिसार रोड पुलिस लाईन फतेहाबाद के नजदीक टाईट नाकाबन्दी कर दी. इसी दौरान हिसार की तरफ से वही ट्राला आता दिखाई दिया. इस ट्राले के ड्राइवर ने नाकाबन्दी कर खड़ी पुलिस की टीम को देखकर ट्राला रोककर भागने लगे.

लेकिन मौके पर मौजूद मुस्तैद पुलिस टीम ने दोनों युवकों को काबू कर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो टाल्क पाउडर के 16 कट्टों में कुल 3 किवंटल 77 किलो 980 ग्राम का कचरा डोडा पोस्त बरामद किया गया है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ से नशा सप्लायर के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

Tags: Fatehabad news, Haryana news

[ad_2]

Source link

अनलिमिटेड 5G वाले Jio के तीन सबसे सस्ते प्लान, सबकी कीमत 500 रुपये से कम Today Tech News

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, इस माह से शुरू होगा ‘किसान की बात’ कार्यक्रम – India TV Hindi Politics & News