[ad_1]
चंडीगढ़ः हरियाणा बीजेपी से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां आम आदमी पार्टी से दिल्ली सरकार में मंत्री रहे संदीप वाल्मीकि ने शनिवार को बीजेपी ज्वॉइन की. पंचकुला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें पटका पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया. वह अपने अन्य साथियों के साथ पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. निष्कासन पत्र जारी किया गया जिसमें लिखा गया कि संदीप वाल्मिकी का भारतीय जनता पार्टी का आगे कोई संबंध नहीं रहेगा.
बता दें कि सीएम नायब सैनी के पूर्व मंत्री संदीप को पटका पहनाने की फोटो वायरल होने लगी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर संदीप वाल्मीकि के विवादों से जुड़ी पुरानी खबरें शेयर की जाने लगीं. यह सब सामने आते ही बीजेपी और सीएम हाउस में खलबली मच गई. इससे पार्टी तुरंत एक्शन में आई और रात को ही बीजेपी ने संदीप को पार्टी से बाहर निकाल दिया.
बीजेपी के हरियाणा से प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया की ओर से निष्कासन पत्र जारी किया गया. इसमें जानकारी दी गई कि दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने भाजपा ज्वाइन की थी, लेकिन उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि छिपाई थी. तथ्य सामने आते ही भाजपा ने संदीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अलग कर दिया. साथ ही कहा गया कि संदीप से भविष्य में पार्टी से किसी भी रूप से कोई संबद्ध नहीं रहेगा.
गौरतलब है कि संदीप वाल्मीकि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थे. साल 2016 में राशन कार्ड बनाने के विवादित मामले में एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. उस दौरान संदीप का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसके बाद महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें गिरफ्तार भी किया था. फिर सीएम अरविंद केजरीवाल ने संदीप को मंत्री पद से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निकाल दिया था.
[ad_2]
Source link