Haryana Municipal Election: भाजपा के वोट बैंक में 50% तक ग‍िरावट, हरियाणा निकाय चुनाव के पर‍िणाम को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का दावा


चंडीगढ़: हर‍ियाणा निकाय चुनाव (Haryana Municipal Election Results) में भाजपा ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ मिलकर भले ही 46 में से 27 निकायों पर कब्‍जा जमाया हो, लेकिन उसे पिछले चुनाव की तुलना में नुकसान हुआ है। भाजपा के खाते में 22 जबकि सहयोगी जेजेपी के खाते में तीन सीटें आई। दो समर्थित उम्‍मीदवार भी जीते हैं। नगर पर‍िषद में बीजेपी को 10 जबकि नगर पालिका में 12 सीटें मिलीं। ये संख्‍या पिछली बार की अपेक्षा कम है। वहीं हर‍ियाणा के कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक ट्विट कर दावा किया सीटें ही नहीं, निकाय चुनावों में बीजेपी को वोट प्रतिशत में भी भारी नुकसान हुआ है।

दीपेंद्र हुड्डा ने अपने ट्विट में लिखा, ‘हरियाणा 2018 के निकाय चुनावों (पाँच बड़े निगम आदि) में BJP को 49% वोट मिले थे जो अब 2022 के निकाय चुनाव में JJP गठबंधन में करीब आधे यानी 26% रह गए। कांग्रेस पार्टी स्थानीय चुनाव चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ती। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों को 2018 में 29% वोट मिले थे जो अब 53% मिले हैं।’

तीन निकायों में बीजेपी को नुकसान
हरियाणा में हुए नगर परिषद चुनावों में 18 नगर परिषदों में से इस बार 10 के अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। इनमें गोहाना, जींद, झज्जर, बहादुरगढ़, चरखी दादरी, कालका, सोहना, फतेहाबाद, कैथल, पलवल में पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं। वहीं हांसी, नरवाना, नारनौल, टोहाना, भिवानी, होडल में निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। नूंह में अध्यक्ष पद पर जेजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। मंडी डबवाली में आईएनएलडी समर्थित अध्यक्ष पद पर जीता है।

वहीं, पिछले कार्यकाल को देखें तो 13 नगर परिषदों के अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा था। इस बार तीन निकायों में नुकसान हुआ है। वहीं कांग्रेस को पिछली बार 4 निकायों में जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस ने पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा, प्रत्याशियों को सिर्फ समर्थन ही दिया है। वहीं कालका में पहली बार चुनाव हुआ है।

.


What do you think?

मई माह में बिजली निगम ने बिजली चोरी के 244 मामले पकड़े

Chandigarh: सेक्टर 37 स्थित दूरदर्शन केंद्र में बम मिलने की सूचना से हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम, मॉकड्रिल थी