[ad_1]
वहीं खेतों से पानी उतरने से बर्बाद हुई फसलें दिखने लगी हैं। सिरसा के गांव मीरपुर के पास बांध के नीचे से डाली गई पाइपलाइन में रिसाव शुरू हो गया। पहरा दे रहे किसानों ने जेसीबी की सहायता से रिसाव बंद किया है।
हिसार के 71 और सिरसा के 3 स्कूलों में भरा है पानी
हिसार जिले में 71 स्कूलों और तीन नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे पर अब भी जलभराव बना हुआ है। वहीं सिरसा में तीन सरकारी स्कूल चार से पांच फीट पानी में डूबे हुए हैं।
पानीपत में तेजी से हो रहा भूमि कटाव
पानीपत में यमुना का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान से दो मीटर नीचे 229 मीटर रहा। अब जलस्तर घटने से भूमि कटाव भी तेज हो गया है। खोजकीपुर, नवादा-आर व पत्थरगढ़ में भूमि कटाव तेजी से हो रहा है। पत्थरगढ़ गांव में मंगलवार को कटाव और बढ़ गया है। यह करीब 35 एकड़ तक पहुंच गया है। जबकि सोमवार को 30 एकड़ में था। सिचाई विभाग ने मजदूरों के साथ खोजकीपुर गांव में कटाव बंद करना शुरू कर दिया है। वहीं पानी के चलते नवादा-आर गांव में कटाव बंद करने का काम शुरू नहीं हो पाया है।
[ad_2]
Haryana Floods: सिरसा में घग्गर नदी से 40 गांवों में बाढ़ का खतरा… कैथल में तटबंध और हिसार में ड्रेन टूटा





