in

Haryana Election Results 2024: टोहाना, रतिया 17 और फतेहाबाद के लिए 18 राउंड में होगी मतगणना, सुरक्षा कड़ी Haryana Circle News

[ad_1]

Election Results vote counting 17 rounds for Tohana and Ratia 18 rounds for Fatehabad

मतगणना केंद्र में मतगणना के लिए लगाए गए कुर्सी टेबल।
– फोटो : संवाद

विस्तार


फतेहाबाद के तीनों विधानसभा सीटों टोहाना, रतिया और फतेहाबाद की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से गांव भोडियाखेड़ा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों में शुरू होगी। तीनों हलकों के लिए 14-14 मेजें लगाई गई हैं। इन पर टोहाना व रतिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 17 राउंड जबकि फतेहाबाद हलके के 18 राउंड होंगे। रुझान सुबह 11 बजे तक ही आ जाएंगे, लेकिन मतगणना दोपहर 2 बजे तक पूरी होगी। 

Trending Videos

मतगणना के प्रथम चरण में पोस्टल बैलेट और दूसरे चरण में ईवीएम के मतों की गणना होगी। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक और माइक्रो-ऑब्जर्वर की ड्यूटी रहेगी। पांच बूथों के वीवीपैट के मतों की भी गणना की जाएंगी। मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। काउंटिंग एजेंट एवं काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से नामित मतगणना एजेंट को ही प्रवेश की अनुमति होगी।

मतगणना केंद्र से 100 मीटर दूरी पर होगा पहला सुरक्षा घेरा

प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी से पहला सुरक्षा घेरा शुरू होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा। इस क्षेत्र में काउंटिंग एजेंट, अभिकर्ता, मतगणना स्टाफ और मीडिया पर्सन को जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। 

गैजेट या कोई उपकरण नहीं ले जा सकेंगे साथ

द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। यहां माचिस, लाइटर, शस्त्र, आईपोड, रिकॉर्डिंग डिवाइस आदि प्रतिबंधित रहेंगे। एजेंट टेबल पर जाली की बैरिकेडिंग के दूसरी और रहकर मतगणना देख सकेंगे। मतगणना केंद्र पर गैजेट या कोई उपकरण, कड़ा, अंगूठी, चेन, घड़ी आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। तीसरा चक्र आंतरिक सुरक्षा के रूप में गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। सुरक्षा कर्मियों की टुकड़ी से लैस प्रवेश द्वार पर भी तलाशी होगी। सभी मतगणना केंद्र में सीसीटीवी लगवाए गए हैं।

ईसीआई की वेबसाइट व वोटर हेल्पलाइन पर देख सकेंगे परिणाम

आमजन विधानसभा चुनाव के मतगणना परिणाम घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट रिजल्टस डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन या वोटर हेल्पलाइन एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। सुबह 8 बजे से जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।  -मनदीप कौर, जिला निर्वाचन अधिकारी, फतेहाबाद

[ad_2]

VIDEO : टोहाना और रतिया 17 और फतेहाबाद के लिए 18 राउंड में होगी मतगणना Haryana Circle News

हार्दिक के हाथ से छूटा बैट, गेंद बाउंड्री पार: पंड्या ने नो-लूक शॉट और विनिंग सिक्स भी लगाया, मयंक-नीतीश का डेब्यू; मोमेंट्स Today Sports News