[ad_1]
Haryana election
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान हरियाणा में 30 से अधिक स्थानों पर विवाद और झड़प की घटनाएं हुईं। नूंह में तीन जगह बवाल हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद और इनेलो-बसपा प्रत्याशी जाकिर हुसैन के समर्थकों के बीच पथराव हो गया।
इसमें 2 लोग घायल हुए हैं। बवाल को देखते हुए चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। रोहतक के महम हलके में कांग्रेस प्रत्याशी और हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा) प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई।
इसमें हजपा प्रत्याशी व विधायक बलराज कुंडू के कपड़े फट गए। इसके अलावा जींद के जुलाना हलके के गांव अकालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी से धक्का-मुक्की हुई।
महम हलके में कांग्रेस प्रत्याशी बलराम दांगी के पैतृक गांव मदीना में सुबह कांग्रेस समर्थक और हजपा प्रत्याशी व मौजूदा विधायक बलराज कुंडू के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। सूचना पाकर कुंडू गांव पहुंचे।
[ad_2]
Haryana Election: 30 से ज्यादा झड़पें… महम में विधायक के कपड़े फटे; जुलाना में बैरागी से धक्का-मुक्की