चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में अब मात्र 12 दिनों का समय बचा है. आगामी 5 सितंबर से नामांकन शुरू हो जाएगा. 12 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है और 13 तारीख को सभी नामांकनों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक नाम वापस ले सकेंगे और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इससे पहले ही हरियाणा में राजनीतिक गलियारों में हल्ला तेज हो चला है. इन चुनावों को लेकर हरियाणा में बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठकें भी लगातार जारी हैं.
गुरुवार को देर शाम तक चली चुनाव समिति की इन बैठकों का दौर शुक्रवार को भी जारी है. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे हैं. मनोहर लाल खट्टर ने बैठक में शामिल होने से पहले News18 संवाददाता से बातचीत कर उम्मीदवारों के चुने जाने का तरीका भी साझा किया है. मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि ‘इस चुनाव में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होनी है. हम सभी का यही उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा अच्छे उम्मीदवारों का चयन हमें करना है. बैठक के बाद ही नाम तय हो पाएंगे.’
गुरुवार को भी 3 घंटे चली चुनाव समिति की बैठक
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान होते ही यहां सियासी पारा चढ़ने लगा है. कांग्रेस-भाजपा और तमाम क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं का हरियाणा दौरा शुरू हो गया है. भाजपा की चुनाव समिति की भी बैठक गुरुवार को करीब 3 घंटे तक चलती रही. इसके बाद शुक्रवार को भी ये बैठक जारी है. शुक्रवार को इस बैठक में कई बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. अब देखना होगा कि भाजपा की रणनीति यहां कितनी काम आने वाली है. 4 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजे आने वाले हैं.